Mumbai. पॉप स्टार जस्टिन बीबर (Pop Star Justin Biber) के इंडियन फैंस के लिए बुरी खबर हैं। जस्टिन अपनी अपकमिंग एल्बम 'जस्टिस'(Justin Biber Album Justice) का प्रमोशन करने के लिए 30 देश(Justin Biber world tour) में जानकर करीब 125 से ज्यादा शोज में परफॉर्म करने वाले थे। भारत में भी वे अपनी एल्बम के प्रमोशन के लिए आने वाले थे। इस खबर ने उनके सभी इंडियन फैंस(Justin Biber Indian Fans) को खुश कर दिया था। लेकिन इसी बीच खबरें है कि जस्टिन ने अपने इस टूर को आगे बढ़ा दिया है। ये खबर सुनकर फैंस काफी उदास है।
खुद दी जानकारी
जस्टिन बीबर ने 7 जून को टोरंटो के स्कोटियाबैंक एरिना में शुरू होने वाले अपने उत्तर अमेरिकी जस्टिस टूर को शुरू होने से कुछ ही घंटों पहले स्थगित कर दिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट जारी कर बताया कि वे अपने टूर की डेट्स को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने लिखा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं ये कह रहा हूं। मैंने कुछ बेहतर होने के लिए ये सब किया है। लेकिन मेरी बीमारी और बिगड़ रही है।
डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार रखेंगे डेट्स
सूत्रों के मुताबिक जस्टिन अपने डॉक्टर के निर्देशों के मुताबिक ही अपने टूर की आगे की डेट्स फाइनल करेंगे। हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वे किस बीमारी से जूझ रहे है।
इंडिया में यहां करने वाले थे परफॉर्म
जस्टिन बीबर इस साल 18 अक्टूबर को दिल्ली (delhi) के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) में परफॉर्म करने वाले थे। जानकारी के मुताबिक जस्टिन वर्ल्ड अपनी अपकमिंग एल्बम(album)'जस्टिस'(Justice) के प्रमोशन के लिए वर्ल्ड टूर पर निकले थे। इसी सिलसिले में वे अपनी इस एल्बम के प्रमोशन के लिए भारत भी आने वाले थे। हालांकि अब उन्होंने इस डेट्स को आगे बढ़ा दिया है।
5 साल बाद INDIA में परफॉर्म करने वाले थे Justin
बता दें इससे पहले जस्टिन 2017 में भारत आए थे। अब वे पूरे पांच साल बाद भारत आ रहे थे। लेकिन अब इंडियन फैंस को उनके कॉन्सर्ट के लिए और इंतजार करना पड़ेगा।