Mumbai. जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बुरी खबर दी है। उन्होंने बताया कि मुझे रैमसे हंट सिंड्रोम'(Ramsay Hunt syndrome) नाम की बीमारी हो गई है। इस वजह से मेरे आधे चेहरे पर पैरालाइज(Justin Bieber Partial Face Paralysis) हो गया है। ये खबर सुनकर जस्टिन के फैंस उदास हो गए है और वे उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है।
A post shared by Justin Bieber (@justinbieber)
फेस की एक साइड हुई पैरालाइज
जस्टिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो(Justin Bieber Video) शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने फैंस को बताया कि वे अपने चेहरे की एक साइड को मुश्किल से मूव कर पा रहे हैं। आगे उन्होंने बताया कि ये बीमारी मुझे एक वायरस (virus) के कारण हुई है और ये बीमारी मेरे काम और मेरे चेहरे की नसों पर अटैक कर रही है। इस कारण मेरे चेहरे के एक साइड पूरी तरह पैरालिसिस हो गया है। आप ये देख सकते है कि मेरी एक आंख झपक नहीं रही है और मैं स्माइल भी नहीं कर पा रहा हूं। कैप्शन में उन्होंने लिखा- प्लीज देखिए ये बहुत जरूरी है। मैं आप सब लोगों से बहुत प्यार करता हूं और मुझे इस वक्त आपके प्यार और दुआओं की बहुत ज्यादा जरूरत है।
छुट्टी पर गए जस्टिन
बीमारी के चलते जस्टिन छुट्टी पर चले गए हैं। वे अब अपने शरीर को कुछ समय के लिए आराम दे रहे हैं। डॉक्टर्स(doctors)ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है। उन्होंने अपने अपकमिंग शोज को कैंसिल कर दिया है। जस्टिन ने अपने शो कैंसिल करने के लिए फैंस से दिल से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के चलते वे फिजिकली अपने कोई भी शोज को कर पाने में सक्षम नहीं है। आगे उन्होंने बताया कि मेरा शरीर मुझे थोड़ा आराम करने के लिए कह रहा है। उम्मीद है मेरे फैंस मेरी इस बात को समझेंगे और मुझे प्यार देंगे।
ठीक होकर जल्द काम पर लौटेंगे जस्टिन
जस्टिन ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि इस बीमारी से ठीक होने में उन्हें कितना समय लगेगे। लेकिन वे जल्द ही ठीक होकर पूरी एनर्जी के साथ काम पर वापसी करेंगे। उन्होंने फैंस को प्यार देने के लिए धन्यवाद किया हैा