Mumbai. इंटरनेशनल पॉप स्टार (International pop star) जस्टिन बीबर (Justin Biber) एक पॉपुलर सिंगर हैं। दुनिया भर में उनके बहुत फैंस है और वे उनके गाने बहुत चाव के साथ सुनते हैं। इंडिया में भी जस्टिन बीबर के बहुत फैंस(Fans)हैं। इंडिया के फैंस के लिए अब एक खुशखबरी है। सूत्रों के मुताबिक जस्टिन बीबर इस वर्ष 18 अक्टूबर को दिल्ली में परफॉर्म करेंगे। बता दें जस्टिन बीबर पूरे पांच साल बाद भारत आ रहे हैं। इसके पहले उन्होंने 2017 में इंडिया में अपनी परफॉर्मेंस दी थी।
इंडिया में यहां करेंगे परफॉर्म
जस्टिन बीबर इस साल 18 अक्टूबर को दिल्ली (delhi) के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) में परफॉर्म करेंगे। जानकारी के मुताबिक जस्टिन वर्ल्ड अपनी अपकमिंग एल्बम(album)'जस्टिस'(Justice) के प्रमोशन के लिए वर्ल्ड टूर पर निकले हैं। इसी सिलसिले में वे अपनी इस एल्बम के प्रमोशन के लिए भारत भी आएंगे।
कॉन्सर्ट में इतनी देर करेंगे परफॉर्म
सूत्रों के मुताबिक, जस्टिन 18 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले इस कॉन्सर्ट में करीब 30 मिनट तक अपनी परफॉर्मेंस देगें। दिल्ली में होने वाले जस्टिन के इस परफॉर्मेंस की एडवांस बुकिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी। है। सूत्रों के मुताबिक फैंस 4 जून से इस कॉन्सर्ट के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे।
एल्बम का प्रमोशन 30 देश में करेंगे
जस्टिन अपनी अपकमिंग एल्बम 'जस्टिस' का प्रमोशन 30 देश में जाकर करेंगे। इसके अलावा वे करीब 125 से भी ज्यादा शोज करेंगे।
कॉन्ट्रोवर्सी में फंस चुके है जस्टिन
इससे पहले जस्टिन 2017 में भारत आए थे। अब वे पूरे पांच साल बाद भारत आ रहे हैं। पिछली बार जब जस्टिन भारत आए थे तो वे एक कॉन्ट्रोवर्सी (controversy) में फंस गए थे। 2017 में जब वे भारत आए थे तब उनके शो के लिए फैंस ने मोटी रकम देकर उनके कॉन्सर्ट की टिकट (ticket) खरीदी थी। लेकिन बाद में उनपर आरोप लगा था कि बीबर ने स्टेज पर गाना नहीं गाया था। उन्होंने सिर्फ लिपसिंक किया था। इसके बाद उन्हें बहुत ट्रोल किया गया था। इसके बाद जस्टिन भारत छोड़ के चले गए थे।