ब्लैक मोनोकनी में हॉट लग रहीं कैटरीना, इंस्टाग्राम में फैंस के कमेंट्स की बाढ़

author-image
एडिट
New Update
ब्लैक मोनोकनी में हॉट लग रहीं कैटरीना, इंस्टाग्राम में फैंस के कमेंट्स की बाढ़

मुंबई. कैटरीना कैफ इन दिनों शूटिंग के साथ-साथ अपनी शादी-शुदा लाइफ इन्जॉय कर रही हैं। फिलहाल कैटरीना के पास तीन फिल्में हैं। जिनमें से एक 'टाइगर-3' बनकर तैयार रखी है। इसके अलावा कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़ना भी नहीं भूलती हैं। इस बीच उन्होंने अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे। हाल ही में कैटरीना अपने पति विक्की कौशल के साथ समर वेकेशन से लौटी हैं।





ब्लैक मोनोकनी में लग रहीं हॉट



इससे पहले कैटरीना ने कुछ तस्वीरें पति विक्की कौशल संग शेयर की थी और अब उन्होंने सोलो यानि सिर्फ अपनी ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के लिए डाली हैं। कैटरीना की नई तस्वीरें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिल जाएंगी। कैटरीना अपनी इन नई तस्वीरों में बेहद ही बोल्ड दिख रही हैं। वह समंदर किनारे रेत पर ब्लैक मोनोकनी पहने बैठी हुई हैं। उन्होंने बालों को खुला रखा हुआ है और काली बड़ी सी टॉपी पहनी हुई है।



publive-image



फैंस के कमेंट्स की आई बाढ़



कैटरीना की इन तस्वीरों को शेयर करते ही फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। फैंस कैटरीना की तस्वीरों पर स्टनिंग, गॉर्जियस, हॉट जैसे कमेंट कर रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस तो हार्ट और फायर इमोजी की बरसात करने में लगे हैं।





फिल्मों की लंबी कतार



पहले जो कैटरीना और विक्की ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की थी, उसमें कपल के बीच का प्यार देखते ही बन रहा था। कैटरीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ फिल्म में नजर आएंगी. इसके अलावा कैटरीना कैफ फिल्म 'जी ले जरा' में प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट के संग नजर आएंगी। फिलहाल वह फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में बिजी हैं।


कैटरीना सोशल मीडिया katrina kaif एक्ट्रेस मोनोकनी मोनोकनी कैटरीना कैफ मोनोकनी कैटरीना कैफ फोटो कैटरीना कैफ ब्लैक मोनोकनी फोटो katrina kaif sizzling pictures कैटरीना कैफ katrina kaif in black monokini katrina