MUMBAI. अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 80वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर उनकी पत्नी जया बच्चन और बेटा अमिताभ बच्चन केबीसी के सेट पर उन्हें सरपराइज देने पहुंचे। जया और अभिषेक को सेट पर देखकर एक्टर भावुक हो गए। 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के अमिताभ बच्चन बर्थडे स्पेशल एपिसोड के कुछ प्रोमो वीडियो पहले ही सामने आ चुके थे। ये प्रोमो देखने के बाद फैंस बेसब्री से इस खास एपिसोड के टेलिकास्ट होने का इंतजार कर रहे थे। अब ये एपिसोड ऑनएयर हो गया है।
सेट पर जया ने लगाई बिग बी की क्लास
केबीसी के एपिसोड की शुरुआत में अभिषेक एक डायलॉग बोलकर पीछे से आकर अमिताभ को गले लगा लेते हैं और फिर उनके साथ गेम खेलते हैं। इसके बाद अभिषेक एक स्पेशल लाइन बोलकर अपनी मां को स्टेज पर बुलाते हैं। अपने परिवार को सेट पर देखकर बिग बी की आंखों में आंसू आ जाते है।
View this post on Instagram
A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)
पत्नी की शिकायत सुन हैरान हुए बिग बी
शो में जया और अभिषेक एक-एक करके बिग बी से सवाल पूछते हैं। जया शो में अमिषेक से बिग बी की शिकायत करती हैं कि वह कभी उन्हें फूल और चिट्ठी नहीं भेजते है। आगे जया ने कहा कि मैंने सुना है कि जब आप किसी के काम से प्रभावित होते हैं या किसी के स्वभाव से प्रभावित होते है तो या आप उसे चिट्ठी भेजते हैं या फिर फूल, लेकिन मुझे आजतक कुछ भी नहीं भेजा। पत्नी की शिकायत सुन अमिताभ कहते हैं कि यह शो सार्वजनिक हो रहा है, यार यह तो गलत बात हो गई। बिग बी के कहते-कहते ही अभिषेक उन्हें टोकते हुए कहते हैं,नहीं बिल्कुल नहीं।
सेट पर परिवार संग मनाया जन्मदिन
इन सबके बाद अमिताभ बच्चन के केबीसी के सेट पर केक काटा। उनके साथ उनकी फैमिली, सोनी टेलीविजन चैनल के सीईओ और शो में आए मेहमान मौजूद थे। सब उनको जन्मदिन की खूब बधाइयां दे रहे थे। वहीं अभिषेक ने बिग बी के इस बर्थडे स्पेशल एपिसोड की एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर भी अपलोड़ की है।