यश...वो कलाकार जो सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नहीं, बल्कि अपने शानदार और जानदार अभिनय से दुनियाभर में छा गया है। उन्होंने अभी तक कई कन्नड़ फिल्मों में काम किया, लेकिन 'KGF' ने उन्हें सफलता की बुलंदियों तक पहुंचाया। साउथ सिनेमा के स्टार एक्टर यश आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। आइए नजर डालते हैं उनकी लाइफ के कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स पर।
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार: यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है, उनका जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक के छोटे से गांव भुवानाहल्ली में हुआ। उन्हें स्टेज नेम यश से जाना जाता है। वो कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड ऐक्टर्स में से एक हैं। KGF की सक्सेस के बाद यश हर फिल्म का 15 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
पिता हैं बस ड्राइवर: करोड़ों कमाने वाले यश के पिता अरुण कुमार BMTC ट्रांसपोर्ट सर्विस में बतौर ड्राइवर काम करते हैं। बताया जाता है कि यश के पिता को अपना काम पसंद है। इसलिए वो सुपरस्टार के पिता होने के बावजूद अपना काम पूरी शिद्दत से करते हैं।
एक्टर बनने के फैसले के खिलाफ थे पेरेंट्स: यश ने मैसूर में अपना बचपन बिताया और 12वीं की अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद ऐक्टिंग सीखने के लिए बिनाका ड्रामा ट्रूप ज्वॉइन किया। यश का परिवार हमेशा से उनके एक्टर बनने के फैसले के खिलाफ था। पढ़ाई छोड़कर जब उन्होंने बेंगलुरु जाने का फैसला लिया तो पेरेंट्स ने उन्हें सारे संबंध तोड़ने की धमकी दे डाली थी।
टीवी सीरियल से की फिल्मी करियर की शुरुआत: यश ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल ‘नंदा गोकुला’ से की। उनकी पहली फिल्म जम्भदा हुदुगी थी जिसमें उनका छोटा सा रोल था। इसके बाद 2008 में आई फिल्म मोगीना मनसु जिसमें सपोर्टिंग रोल निभाकर यश ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड जीता था।
'KGF' से बदली किस्मत: साल 2018 में रिलीज हुई 'KGF' कन्नड़ सिनेमा की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म थी। इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 250 करोड़ा का बिजनेस किया। इस फिल्म की रिलीज के बाद यश एक जाना माना चेहरा बन गए। आज यश की ‘केजीएफ : चैप्टर 2’ का इंतजार पूरे देश में हो रहा है।