Mumbai. केके(KK) आज भले ही हमारे बीच न रहे हों लेकिन उनकी आवाज और गाने हमेशा उनके फैंस के दिलों में रहेंगे। उन्होंने कई हिट गाने दिए हैं। 31 मई को कोलकाता(Kolkata) के एक लाइव कंसर्ट के दौरान केके की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिससे उनका निधन हो गया। उनके निधन के बाद केके का आखिरी गाना 'धूप पानी बहने दे'(Dhoop Paani Behne De)रिलीज हो गया है। गाना सुन फैंस इमोशनल हो रहे है और नम आंखों से सिंगर को याद कर रहे हैं।
; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>
इस फिल्म का है गाना
सूत्रों के मुताबिक केके का ये आखिरी गाना धूप पानी बहने दे, पंकज त्रिपाठी(Pankaj Tripathi) की फिल्म शेरदिल:द पीलीभीत सागा(Sherdil - The Pilibhit Saga)का है। ये गाना गुलजार ने लिखा है। जबकि शांतनु मोइत्रा(Shantanu Moitra) ने कंपोज(compose) किया है।
फिल्म शेरदिल:द पीलीभीत सागा
फिल्म का निर्देशन श्रीजित मुखर्जी(Srijit Mukherjee) ने किया है। ये फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शेरदिल:द पीलीभीत सागा में पंकज त्रिपाठी, नीरज काबी(Neeraj Kabi), सायनी गुप्ता नजर आ रहे हैं।
गाना सुन फैंस हुए भावुक
केके का आखिरी गाना सुन फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं। गाने को रिलीज होते ही लाखों व्यूज मिल चुके है। वे इस गाने की काफी तारीफ कर रहे है। गाने पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे है। कुछ फैंस का कहना है कि लेजेंड्स कभी नहीं मरते। जबकि कुछ फैंस केके की आत्मा को शांति मिलने की कामना कर रहे है।
इस दिन हुआ निधन
बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर केके का 31 मई (मंगलवार) देर रात कोलकाता में निधन हो गया। कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के बाद उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी। आनन-फानन में उन्हे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही केके ने दम तोड़ दिया। सिंगर केके की उम्र 53 साल की थी।
इस गाने से मिली थी केके को पहचान
केके ने बॉलीबुड में अपने करियर की शुरुआत माचिस फिल्म से की थी। इस फिल्म में केके ने छोड़ आए हम गाने में अपनी आवाज दी थी। इसके बाद केके को हम दिल दे चुके सनम(Hum Dil De Chuke Sanam) फिल्म में बड़ा मौका मिला। इस फिल्म के तड़प तड़प(Tadap Tadap ) गाने से उन्हे पहचान मिली। इस गाने के लिए उन्हे बेस्ट प्लेबैक सिंगर का आवार्ड गिल्ड फिल्म आवार्ड मिला था।