Good News: प्रेग्नेंट हैं सिंघम फेम काजल अग्रवाल, बेबी बम्प किया फ्लांट

author-image
एडिट
New Update
Good News: प्रेग्नेंट हैं सिंघम फेम काजल अग्रवाल, बेबी बम्प किया फ्लांट

नया साल शुरू हो चुका है और नए साल की शुरुआत के साथ ही एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से एक बड़ी खुशखबरी भी आ गई है।कई हफ्तों के कयासों के बाद आखिरकार रूमर्स सच हो चुके हैं। सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल जल्द ही मां बनने वाली हैं। एक्ट्रेस के पति गौतम किचलू ने एक खूबसूरत तस्वीर के साथ गुड न्यूज शेयर की है।



पति ने किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट 

एक्ट्रेस की फोटो शेयर करने के साथ ही गौतम ने लिखा कि- '2022, अब हमारा रुख तुम्हारी तरफ है।' इसी के साथ गौतम ने एक प्रेग्नेंट लेडी का इमोजी शेयर किया है। बस गौतम के इतना शेयर करने की ही देरी थी कि बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. सभी ब्यूटिफुल एक्ट्रेस को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।काजल अग्रवाल ने भी नए साल पर एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर बेबी बम्ब फ्लॉन्ट किया है। 




View this post on Instagram

A post shared by Gautam Kitchlu (@kitchlug)




View this post on Instagram

A post shared by Kajal A Kitchlu (@kajalaggarwalofficial)




2020 में की थी ब्वॉयफ्रेंड से शादी 

काजल अग्रवाल ने अक्टूबर 2020 में गौतम किचलू से मुंबई के ताज महज पैलेस में शादी की थी। इस शादी में कपल के कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे।काजल अग्रवाल और गौतम लंबे वक्त से दोस्त रहे और बाद में शादी कर ली।बता दें कि काजल अग्रवाल ने साउथ की कई हिट फिल्मों में काम किया है।


gautam kitchlu 2022 kids actress pregnant good news Kajal Aggarwal