कभी काम को तरसे थे: कालीन भईया का 45वां जन्मदिन, आज हर डायरेक्टर काम करना चाहता हैं

author-image
एडिट
New Update
कभी काम को तरसे थे: कालीन भईया का 45वां जन्मदिन, आज हर डायरेक्टर काम करना चाहता हैं

कालीन भईया यानी पंकज त्रिपाठी का आज बर्थडे है। पंकज आज के वक्त के मोस्ट टैलंटेंड एंड चार्मिंग एक्टर है। उनके जन्मदिन पर लाखों फैन्स ने उन्हें बधाई दी। पंकज अपना 45वां बर्थडे मना रहे है।

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें

पंकज त्रिपाठी के प्रोफेशनल कैरियर की बात ये सफर इतना आसान नहीं था। उन्होंने शुरुआत रन मूवी से की थी। इसके अलावा उन्होंने स्त्री, मिमी, लूडो, गैंग्स ऑफ वासेपुर, मिर्जापुर, कागज मसान और फुकरे जैसी कई हिट फिल्में और वेब सीरीज दी हैं। पंकज त्रिपाठी के शुरुआती दिनों के बारे में लगभग सभी जानते है। पंकज त्रिपाठी आज अपना 45 वां बर्थडे हैं।

मिर्जापुर से किया वेब डेब्यू

लंबे वक्त तक संघर्ष करने के बाद 2018 में पंकज की किस्मत चमकी जब उन्हें मिर्जापुर में कालीन भईया का रोल मिला। मिर्जापुर अमेजन प्राईम की एक शानदार हिट है। पिछले साल इसका दूसरा पार्ट आया था, अभी तीसरे पार्ट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई।

अपकमिंग प्रोजेक्ट

पंकज त्रिपाठी हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ओह माय गाड-2 की शूटिंग कर रहे है। इसके अलावा वो 83 और बच्चन पांडे में भी नजर आएंगे। इस साल पंकज कागज, मिमी और जी 5 में नजर आए थे।

45 year old Kaleen bhaiya Pankaj Tripathi Director The Sootr Mirzapur