PM की सिक्योरिटी ब्रीच: कंगना ने इस घटना को बताया शर्मनाक,पंजाब पर किया ये कमेंट

author-image
एडिट
New Update
PM की सिक्योरिटी ब्रीच: कंगना ने इस घटना को बताया शर्मनाक,पंजाब पर किया ये कमेंट

पंजाब में पीएम की सुरक्षा में हुई चूक पर अब एक्ट्रेस कंगना रनोट का बयान सामने आया है।कंगना रनोट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पंजाब में हुई घटना को शर्मनाक और लोकतंत्र पर हमला बताया। कंगना ने अपना पक्ष रखते हुए पंजाब को आतंकी गतिविधियों का अड्डा बता दिया है।



'पीएम पर अटैक, हर भारतीय पर अटैक' : कंगना रनोट ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "पंजाब में जो हुआ वह शर्मनाक है। माननीय प्रधान मंत्री लोकतांत्रिक रूप से चुने गए नेता, प्रतिनिधि और 140 करोड़ लोगों की आवाज हैं। उन पर हमला हर एक भारतीय पर हमला है। यह हमारे लोकतंत्र पर हमला है। पंजाब आतंकवादी गतिविधियों के लिए एक हब बनता जा रहा है। अगर हमने उन्हें अभी नहीं रोका, तो देश को एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी #bharatstandswithmodiji।"



लापरवाही से सेलेब्स हैं नाराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिक्योरिटी में लापरवाही पर एक्टर अनुपम खेर ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा ''आज भारत के प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की सिक्युरिटी के साथ जो खिलवाड़ हुआ है, वो पंजाब पुलिस और सरकार के लिए अफसोसजनक और शर्मनाक था। इस मामले में देश के प्रधानमंत्री के प्रति कुछ लोगों की नफरत उनकी कायरता की निशानी है। पर याद रखिये - जाको राखे साइंया, मार सके ना कोय।




— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 5, 2022



 


narendra modi Kangana Ranaut anupam kher PM PM security breach