मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। रनौत ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को सत्ता का भूखा और चालाक बताया है। उन्होंने कहा, 'गांधी चाहते थे कि भगत सिंह (Bhagat Singh) को फांसी हो जाए। झापड़ मारने वाले के सामने दूसरा गाल आगे करने से आजादी नहीं मिलती है।' 'मंगलवार, 16 नवंबर को इस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कंगना ने ये विवादित टिप्पणियां की है।
अपना हीरो समझदारी से चुने- कंगना
कंगना ने लोगों को सलाह दी कि वह अपना हीरो समझदारी से चुनें। उन्होंने कहा कि अगर तुम्हारे कोई एक गाल पर थप्पड़ मार दे तो दूसरा गाल आगे करने से आजादी नहीं मिलती है। जो स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे थे उन्हें तो लोगों ने अपने मालिकों को सौंप दिया, क्योंकि उनमें न तो हिम्मत थी और न ही खून में उबाल। वो सिर्फ सत्ता के भूखे थे और चालाक थे।
गांधी चाहते थे कि भगतसिंह को फांसी हो
कंगना बोली, 'गांधी जी ने कभी भी भगत सिंह और नेताजी का समर्थन नहीं किया। कई ऐसे सबूत हैं जो इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि गांधी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो जाए। इसलिए आपको चुनना है कि आपको किसका समर्थन करना है। क्योंकि उन सबको अपनी याद के एक ही बॉक्स में रख लेना और उनकी जयंती पर याद कर लेना काफी नहीं सच कहें तो मूर्खता नहीं बल्कि गैरजिम्मेदाराना और सतही है। लोगों को अपना इतिहास और अपने हीरो पता होने चाहिए।'
आजादी पर कंगना का विवादित बयान
हाल ही में कंगना को अपनी एक्टिंग के लिए पद्मश्री मिला है। कंगना के मुताबिक देश को भीख में आजादी मिली थी। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि 'अब तक शरीर में खून तो बह रहा था, लेकिन वो हिन्दुस्तानी खून नहीं था… और जो (भारत को) आजादी मिली थी वो भीख में मिली आजादी थी. असली आजादी 2014 में मिली है।'
The RSS could never accept the fact that their British masters were forced to leave in 1947. Their slavery knew no bounds. No wonder they didn't hoist the tricolour for half a century.
The return of slavery in 2014 was their 'independence'. Kangana Ranaut is just one of them. pic.twitter.com/GmAkJ6QWPC
— Gaurav Pandhi (@GauravPandhi) November 11, 2021