MUMBAI.रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को लेकर सोशल मीडिया पर काफी समय से बज बना हुआ है। फिल्म सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए । ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग भी जबरदस्त रही थी। ज्यादातर दर्शक फिल्म को डिजास्टर बता रहे हैं। फैंस समेत कई सेलेब्स फिल्म ब्रह्मास्त्र की जमकर तारीफ कर रहे है। वहीं फिल्म ब्रह्मास्त्र पर कंगना रनौत ने निशाना साधा है। एक्ट्रेस का कहना है कि अयान मुखर्जी ने 600 करोड़ रुपए फूंके है।
/sootr/media/post_attachments/dfc44d37175605e8be08888b2fcca5bd63fb4a89cd409f5c06e497a5e6e0074a.jpg)
अयान मुखर्जी ने अपनी जिंदगी में कोई अच्छी फिल्म नहीं बनाई
कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्रह्मास्त्र के नेगेटिव रिव्यू शेयर करते हुए मेकर्स को झूठा बताया है। कंगना ने रिव्यू शेयर करते हुए लिखा- ऐसा तब होता है जब आप झूठ बेचने की कोशिश करते हैं। करण जौहर हर शो में लोगों को ये कहने के लिए मजबूर करते हैं कि आलिया और रणबीर बेस्ट एक्टर हैं और अयान मुखर्जी जीनियस हैं। धीरे-धीरे वो इस बात पर विश्वास भी करने लगे हैं। इस फिल्म का 600 करोड़ का बजट और क्या बताता है। अयान मुखर्जी एक ऐसा डायरेक्टर है, जिसने अपने पूरे करियर में एक भी अच्छी फिल्म नहीं बनाई।
/sootr/media/post_attachments/506267864f3bb4c09470b7c0cfaa532be2b5a3f116ac8ad30f92c0ed2d0d75c8.jpg)
फिल्म को बनाने में लगाए सालों-कंगना
कंगना ने आगे कहा कि जो लोग अयान को और उसकी फिल्मों को पसंद करते है, उन सभी को जेल होनी चाहिए। उन्होंने इस फिल्म को बनाने के लिए सालों लगा दिए। बता दें फिल्म ब्रह्मास्त्र को बनाने में 12 साल लगा गए है। इसके अलावा 14 डीओपी और 85 असिस्टेंट डायरेक्टर बदले गए है। इसके बाद भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाएगी।