/sootr/media/post_banners/a9e9e24684b83521fb2c08063f9808db1bb4d645f5391319a3b16c02d13c8173.jpeg)
Mumbai. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म धाकड़ (Dhaakad) 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लेकिन फिल्म की कमाई काफी निराशाजनक है। रिलीज के 4 दिन में ही धाकड़ सिमटती नजर आ रही है। फिल्म के कलेक्शन ने वाकई हर किसी को चौंका दिया है। बता दें ये कंगना की बैक टू बैक ये चौथी फिल्म है जो फ्लॉप हो रही है।
जानें डे-टू-डे कलेक्शन
धाकड़ ने ओपनिंग डे पर यानी 20 मई(शुक्रवार) को 1.2 करोड़, 21 मई (शनिवार) को 1.05 करोड़, 22 मई(रविवार) को 98 लाख, 23 मई(सोमवार) को 30 लाख रूपए का कलेक्शन (collection) किया है। फिल्म की ये कमाई देख कयास लगाए जा रहे है कि धाकड़ रिलीज के पहले हफ्ते ही सिमट जाएगी।
दमदार प्रमोशन के बाद भी हुई फ्लॉप
ओवरसीज में धाकड़ 300 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी। शानदार प्रमोशन (promotion) के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पा रही है। बता दें कंगना कि इससे पहले भी तीन फिल्में फ्लॉप हो चुकी है। इसमें पंगा, जजमेंटल है क्या, थलाइवी शामिल है।
कंगना अग्नि नाम की जासूस के रूप में आ रही नजर
फिल्म का डायरेक्शन रजनीश घई ने किया है। फिल्म धाकड़ में कंगना के साथ अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और दिव्या दत्ता (Divya Dutta) लीड रोल में नजर आ रहे है। फिल्म में कंगना अग्नि नाम की जासूस के रूप में नजर आएंगी जो रूप बदलने में माहिर है। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म धाकड़ में कंगना सात अलग-अलग लुक में दिखाई दे रही है।
कंगना का वर्कफ्रंट
धाकड़ के बाद कंगना जल्द ही तेजस (Tejas) और द इनकारनेशन:सीता (Sita- The Incarnation) में नजर आएंगी।