MUMBAI: कंगना की Upcoming Film से एक और किरदार का Look out, पपुल जयकर का रोल प्ले करेंगी महिमा चौधरी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
MUMBAI: कंगना की Upcoming Film से एक और किरदार का Look out, पपुल जयकर का रोल प्ले करेंगी महिमा चौधरी

MUMBAI. बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी (Emergency) के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म अप्रैल 2023 में रिलीज होगी। फिल्म से कई एक्टर्स के लुक देखने मिल रहे हैं। कुछ समय पहले अनुपम खेर (Anupam Kher) और श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) का लुक सामने आया था। अब कंगना ने सोशल मीडिया पर फिल्म के एक और किरदार का लुक शेयर किया है। 



महिमा निभाएंगी पपुल जयकर का रोल



ये किरदार पपुल जयकर (Pupul Jaykar) का है, जिसे महिमा चौधरी (Mahima Choudhary) निभाएंगी। महिमा इस किरदार में बतौर कल्चरल एक्टिविस्ट और राइटर नजर आएंगी। कंगना ने पोस्ट शेयर कर लिखा है कि जिसने ये सब देखा और दुनिया के लिए आयरन लेडी रही पपुल जयकर को उभार कर, करीब से और व्यक्तिगत रूप से लिखा है। 




View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)



अनुपम और श्रेयस के रोल्स ये 



महिमा से पहले अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े के भी लुक्स कंगना ने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। फिल्म में अनुपम खेर, जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाते दिखेंगे। वहीं श्रेयस, अटल बिहारी वाजपेयी का रोल प्ले करेंगे। दोनों के इन लुक्स को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखेने मिला था।



कंगना करेंगी फिल्म डायरेक्ट



कंगना की इस फिल्म में वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) का किरदार निभाएंगी। ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी। इसमें 25 जून 1975 को देश में लगी इमरजेंसी के हालातों को दिखाया जाएगा। कंगना इन दिनों अपनी फिल्में खुद डायरेक्ट कर रही हैं। वे इस फिल्म को भी खुद ही डायरेक्ट कर रही हैं। 


Anupam Kher in emergency Film Emergency Star Cast Kangana Ranut Film Emergency कंगना रनौत की आने वाली फिल्म इमरजेंसी से नया लुक आउट इमरजेंसी में श्रेयस तलपड़े इमरजेंसी में अनुपम खेर फिल्म इमरजेंसी के एक्टर्स Kangana Ranuat upcoming Film Emergency New look out Shreyas Talpade in Emergency