MUMBAI:कंगना के तीखे वार, बोली-टूट गया उद्धव ठाकरे का घमंड, कहा था-आज मेरा घर टूटा है, जल्द ही तेरा घर टूटेगा 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI:कंगना के तीखे वार, बोली-टूट गया उद्धव ठाकरे का घमंड, कहा था-आज मेरा घर टूटा है, जल्द ही तेरा घर टूटेगा 

MUMBAI. महाराष्ट्र (Maharashtra government) की राजनीतिक में उठा-पटक अब खत्म हो गई है। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा(Uddhav Thackerayresign from the post of chief minister)  दे दिया है। जबकि देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बनने की तैयारी में है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत (

Kangana Ranaut) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कंगना उद्धव ठाकरे और उनकी सरकार पर तंज कसते नजर आ रही है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 




View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)



वीडियो में ये कहा



कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में वे कह रही है कि 1975 के बाद ये वक्त इंडिया के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण वक्त है। 1975 में लोक नेता जय प्रकाश नारायण की एक ललकार से सिंघासन छोड़ो की जनता आती है और सिंघासन गिर गए थे। 2020 में मैंने कहा था कि डेमोक्रेसी एक विश्वास है और सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है,उसका घमंड टूटना भी निश्चित है। ये किसी व्यक्ति की शक्ति नहीं है। ये शक्ति है सच्चे करेक्टर की। आगे उन्होंने कहा कि हनुमान को शिव का 12वां अवतार माना जाता है। अगर शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते। हर हर महादेव,जय हिंद,जय महाराष्ट्र। वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा-जब पाप बढ़ जाता है, तो सर्वनाश होता है और उस के बाद सृजन होता है।




View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)



पहले भी कई बार ठाकरे सरकार पर तंज कस चुकी है कंगना



ये पहली बार नहीं है जब कंगना ने  ठाकरे सरकार पर वार किया है। वो पहले भी कई बार सरकार पर तीखे वार करती है।  कुछ साल पहले  कंगना का मुंबई स्थित ऑफिस पर बीएमसी ने बुलडोजर चलाया दिया था। उस समय कंगना भड़क गई थी और उन्होंने उद्धव ठाकरे सरकार को  कहा था कि आज मेरा घर टूटा है जल्द ही तेरा घर टूटेगा। कंगना की ये बात अब कही न कही सच साबित हो गई है। 




View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)


Kangana Ranaut Uddhav Thackeray मुख्यमंत्री पद Maharashtra government देवेंद्र फडणवीस Uddhav Thackeray resign chief minister महाराष्ट्र Bollywood Mumbai कंगना रणौत Devendra Fadnavis उद्धव ठाकरे इस्तीफा