MUMBAI. शो खतरों के खिलाड़ी को विनर मिल गया है। लेकिन शो से जुड़े विवाद अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है। अब शो की कंटेस्टेंट कनिका मान ने शो के मेकर्स पर उसकी इमेज खराब करने के आरोप लगाए है।
View this post on Instagram
A post shared by Kanika Mann (@officialkanikamann)
कनिका ने लिया मेकर्स से पंगा
कनिका का कहना है कि खतरों के खिलाड़ी के पूरे सीजन में उसकी छवि को खराब करने की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि कनिका इस बात पर चैनल के ऑफिस तक भी गई है। कनिका शो प्रोड्यूसर्स के लड़ने गई थीं। उन्हें शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में भी नहीं देखा गया था। शो में कई टास्क ऐसे हुए थे, जिन्हें कनिका नहीं कर पाई है। सही से टास्क न परफॉर्म करने पर रोहित ने कनिका पर चिल्ला दिया था। रोहित ने कहा था कि कनिका मान शो को सीरियसली नहीं ले रही हैं। तभी से कनिका मेकर्स पर भड़कीं हुईं है। शो में कनिका सभी खिलाड़ियों के साथ पंगा ले चुकी है।
View this post on Instagram
A post shared by Kanika Mann (@officialkanikamann)
तुषार बने शो के विनर
खतरों के खिलाड़ी 12 को उसका विजेता मिल गया है। तुषार कालिया ने इस खिताब को अपने नाम किया है। तुषार को ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपए और एक स्विफ्ट डिजायर कार मिली है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें इस जीत के लिए शुभकामनाएं दे रहे है। खतरों के खिलाड़ी के फाइनल में पांच लोग पहुंचे थे। इसमें तुषार,फैसल शेख, मोहित मलिक, रुबीना दिलैक और जन्नत जुबैर था। तुषार ने सबको कड़ी टक्कर देकर जीत हासिल की।
View this post on Instagram
A post shared by Kanika Mann (@officialkanikamann)