MUMBAI:टीवी पर वापसी की तैयारी में जुटे हैं कपिल शर्मा के डॉ. गुलाटी,अब इस शो में कॉमेडी का लगाएंगे तड़का

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI:टीवी पर वापसी की तैयारी में जुटे हैं कपिल शर्मा के डॉ. गुलाटी,अब इस शो में कॉमेडी का लगाएंगे तड़का

Mumbai.सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) यानी गुत्थी (Gutthi)के फैंस के लिए खुशखबरी है। डॉ. गुलाटी (Gulati)और गुत्थी के रोल में सभी को एंटरटेन करने वाले सुनील ग्रोवर(Sunil Grover) एक बार फिर टेलीविजन पर लौट रहे हैं। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल (Comedy Nights With Kapil)से सुनील ग्रोवर को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। हालांकि बाद में किसी वजह से सुनील ने शो को अलविदा कह दिया था। शो में फैंस उन्हें बहुत मिस करते थे। सुनील किसी के भी चेहरे पर हंसी ले आते है। 



इस शो से कर रहे फिर से शुरुआत



सुनील 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन'(India's Laughter Champion) से अपनी नई शुरुआत करने जा रहे हैं। इस शो का प्रोमो वीडियो (promo video)भी सामने आया है। प्रोमो में सुनील 'डॉ. मशहूर गुलाटी'के किरदार में सबको हंसाते नजर आ रहे है। सुनील का टेलीविजन पर वापसी करना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। जब से फैंस ने शो के प्रोमो वीडियो में सुनील को देखा है तब से उनका एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ गया है। 




View this post on Instagram

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)



प्रोमो में ये आ रहा नजर



'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन'के प्रोमो में सुनील यानी 'डॉ. गुलाटी'के किरदार में सबको हंसाते नजर आ रहे है। शो की जज अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh)और शेखर सुमन (Shekhar Suman) भी सुनील की कॉमेडी पर ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं। जबकि वहां बैठे दर्शक भी उनकी कॉमेडी को एन्जॉय कर रहे है। 



द कपिल शर्मा शो' में जबर्दस्त एक्टिंग 



सुनील एक कॉमेडियन (comedian) के साथ कमाल के एक्टर (Actor) भी हैं। वे कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके है। द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में अपनी दमदार परफॉर्मेंस की वजह वे जाने जाते थे, लेकिन बाद में विवादों के चलते उन्होंने शो छोड़ दिया था। सुनील को हर कोई गुत्थी के नाम से पहचानते और जानते हैं। 'द कपिल शर्मा शो' में सुनील ने कभी गुत्थी, कभी डॉक्टर मशहूर गुलाटी तो कभी रिंकू भाभी के रोल में दमदार मनोरंजन किया था।



सुनील का वर्कफ्रंट



सुनील जल्द ही फिल्म 'जवान' (Jawaan) में दिखाई देंगे। इस फिल्म में वो  शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ नजर आएंगे।  जवान 2 जून 2023 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी। इसमें सान्या मल्होत्रा(Sanya Malhotra), शाहरुख, नयनतारा(Nayantara)समेत कई अन्य सितारे नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशक एटली कुमार(Atlee Kumar) हैं। बताया जा रहा है कि ये एक एक्शन फिल्म है। हिंदी के साथ ये फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भाषा में भी रिलीज होगी। 




Sunil Grover गुत्थी Shekhar Suman अर्चना पूरन सिंह प्रोमो वीडियो इंडियाज लाफ्टर चैंपियन कॉमेडी नाइट्स विद कपिल डॉ. गुलाटी Mumbai Archana Puran Singh Bollywood India's Laughter Champion promo video Comedy Nights With Kapil Gulati Gutthi शेखर सुमन सुनील ग्रोवर