DELHI. जब से कपिल शर्मा ने अपने 'द कपिल शर्मा शो' को ऑफ एयर किया है, फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। नए शो के टेलीकास्ट होने में अभी समय है। कपिल की कॉमेडी हमेशा लोगों के चेहरे स्माइल आ ही जाती है। कॉमेडियन के इसी अंदाज से एक बार फिर लोगों के चेहरे पर सुस्कान आई है। दरअसल, कपिल के रैंप वॉक की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
/sootr/media/post_attachments/5e709605295fc5f92509b7caf9252b0e78d43b41e4f8d8b19607becc2f666126.jpg)
ब्लैक आउटफिट में लूटी लाइमलाइट
कपिल 21 अगस्त को एक इवेंट में गए थे। वे 'द बेटी फैशन शो' का हिस्सा बने थे। कपिल ने अनु रंजन और शशि रंजन के लिए रैंप वॉक किया। उन्होंने अपने न्यू लुक और उनकी मजेदार रैंप वॉक से सारी लाइलाइट लूटी। इवेंट में कॉमेडी के पंच के साथ, कपिल का चार्म खूब बिखरा। कपिल ने हेयरस्टाइल चेंज की है। इवेंट में कपिल ब्लैक जैकेट, ब्लैक पैंट, ब्लैक शूज में नजर आए। ब्लैक पैंट पर गोल्डन वर्क किया गया है। जो लुक को काफी हाइलाईट कर रही है।
/sootr/media/post_attachments/3ec2edec42bb4793e3be3dd2add79eade0bc50daaf2bf40303ddfd63c3f4a425.jpg)
फिटनेस पर कर रहे फोकस कपिल
कपिल ने अपने लुक में बदलाव के लिए वेट लॉस किया और अपनी फिटनेस के लिए मेहनत भी की है। अब वे पहले के मुकाबले काफी फिट नजर आ रहे हैं। इवेंट में कपिल के अलावा ग्लैमर वर्ल्ड के कई नामी चेहरे मौजूद थे। सुधांशु पांडे, अभिजीत सावंत, शबाना आजमी, मोहम्मद नाजिम, अनुष्का रंजन, आदित्य सील, सुजैन खान, अरसलान गोनी भी इवेंट में शामिल हुए। इन सभी के बीच कपिल ने पूरी लाइमलाइट लूट ली। कपिल शर्मा का स्वैग फैशन सो में छा गया।
/sootr/media/post_attachments/cf361a9ce644784e8d91cffd120574355a2b45aec36c53c693e14214752ddcc7.jpg)