कपिल के इस JOKE पर नाराज हैं अक्षय, अब कॉमेडियन ने दी ये सफाई

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
कपिल के इस JOKE पर नाराज हैं अक्षय, अब कॉमेडियन ने दी ये सफाई

अक्षय कुमार अपनी फिल्म 'बच्चन पांडे' को प्रमोट करने कपिल शर्मा शो में नहीं आएंगे। इस शो में जाने से एक्टर ने खुद मना किया है। कपिल ने शो के पिछले एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी का मजाक उड़ाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय इसी कारण कपिल से नाराज हैं अब इस बात पर कॉमेडियन ने पोस्ट शेयर कर सफाई दी है।



कपिल ने दी ये सफाई: कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "मेरे प्यारे दोस्तों। मेरे और अक्षय पाजी के बारे में मीडिया में चल रहीं सभी खबरें मैंने देखीं और पढ़ीं। मैंने हाल ही में इस पर पाजी से बात की और सब कुछ ठीक कर लिया है। सब मिस कम्यूनिकेशन था। अब सब ठीक हो गया है। हम बहुत जल्द मिलकर 'बच्चन पांडे' का एपिसोड शूट करेंगे। वह मेरे बड़े भाई हैं और मुझसे कभी भी नाराज नहीं हो सकते। थैंक यू।"




— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) February 8, 2022



क्या था मामला: अक्षय अपनी पिछली फिल्म अतरंगी रे के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। इस दौरान कपिल ने अक्षय के प्रधानमंत्री वाले इंटरव्यू का मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा कि, अपने इंटरव्यू में फेमस पर्सनालिटी से कौन पूछता कि आपको आम खाना कैसे पसंद है। दरअसल, 2019 लोकसभा के दौरान अक्षय ने प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू लिया था। इसमें उन्होंने पीएम से यह प्रश्न पूछा था। शो में यह मजाक अक्षय को बिल्कुल पंसद नहीं आया था।



अक्षय ने क्लिप दिखाने से किया था मना: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय ने शो के मेकर्स से पीएम वाले पार्ट को ब्रॉडकास्ट न करने की रिक्वेस्ट की थी। हालांकि मेकर्स मान भी गए थे, लेकिन बाद में इस क्लिप को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया था। जिसके बाद अक्षय को नेटिजन्स ने ट्रोल भी किया था।


bachhan pandey अक्षय कुमार कपिल शर्मा शो kapil sharma show कपिल शर्मा Kapil Sharma Akshay Kumar नरेंद्र मोदी पीएम नाराज अक्षय मजाक film promote promotion