करण की बेटी खुद को करती है इंटरनेट पर सर्च, पिता हैं इस बात से हैरान

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
करण की बेटी खुद को करती है इंटरनेट पर सर्च, पिता हैं इस बात से हैरान

Mumbai. करण जौहर (Karan Johar) एक अच्छे डायरेक्टर के साथ सिंगल फादर भी हैं। फिल्मी दुनिया में व्यस्त होने के बाद भी करण अपने जुड़वा बच्चों के लिए प्रोपर टाइम निकाल लेते है। करण के बच्चों का नाम रूही जौहर (Roohi Johar) और यश जौहर (Yash Johar) है। वे अक्सर  सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ की क्यूट फोटो-वीडियो शेयर करते रहते है। हाल ही में करण ने अपनी बेटी रूही से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताया है। 



बेटी की बताई मजेदार बात



करण ने बताया कि रूही अपनी वीडियोज की फैन है और उन्हें इंटरनेट पर सर्च करती रहती है। उन्होंने बताया कि रूही अभी सिर्फ 5 साल की है और उसकी ये हरकते उन्हें हैरान (shock) कर देती है। 



लॉकडाउन में शुरू किया था वीडियो बनाना 



सूत्रों की माने तो हाल ही में करण से एक सवाल पूछा गया कि क्या उन्हें अपने बच्चों को हमेशा कैमरे (Camera) के सामने लाना ठीक लगता है। इसके जवाब में करण ने कहा कि लोग अक्सर उनसे कहते है कि वे रूही और यश को काला टीका लगा ले, नहीं तो उन्हें नजर लग जाएगी। इसके साथ करण ने बताया कि उनका और बच्चों का वीडियो बनाने का सिलसिला लॉकडाउन (Lockdown) में शुरू हुआ था क्योंकि सब घर पर मौजूद थें। लॉकडाउन के समय घर में करने के लिए कुछ था नहीं इसलिए उन्होंने एक वीडियो (Video) बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। उन्होंने बताया कि बच्चे क्यूट होते हैं तो बहुत मजा आएगा। 



किसके नाम पर रखा है बेटी का नाम 



करण 2017  में सेरोगेसी (surrogacy) से दो जुड़वा बच्चे यश और रूही के पिता बने थे।  उन्होंने बेटी रूही का नाम अपनी मां हीरू के नाम पर रखा है। 






View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)


Lockdown Karan Johar मुंबई वीडियो करण जौहर यश जौहर लॉकडाउन रूही जौहर Yash Johar Roohi Johar Mumbai video