काजोल ने 'कुछ कुछ होता है' में इस वजह से लगाया था हेयरबैंड, करण ने किया खुलासा

author-image
एडिट
New Update
काजोल ने 'कुछ कुछ होता है' में इस वजह से लगाया था हेयरबैंड, करण ने किया खुलासा

करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ बॉलीवुड की उन आइकॉनिक फिल्मों में से एक है, जो दर्शकों की आज भी फेवरेट है आने वाले समय में भी ये फिल्म ऐसे ही पसंद की जाएगी। प्यार दोस्ती है के थीम पर बनी इस फिल्म ने सफलता का जो मुकाम हासिल किया उसे कोई नहीं छू पाया। बॉक्स ऑफिस ही नहीं बल्कि फिल्म ने फैशन के मामले में भी ट्रेंड सेट किया था। 



काजोल के हेयरबैंड को लेकर खुलासा: ‘कुछ कुछ होता हैं’ में राहुल का किरदार शाहरुख खान ने निभाया था तो अंजलि की भूमिका में काजोल नजर आई थीं। इस फिल्म के 23 सालों बाद रणवीर सिंह के शो ‘द बिग पिक्चर’ में आए करण जौहर ने फिल्म के काजोल के शार्ट हेयर वाले ‘हेडबैंड’ लुक के बारे में खुलासा किया।




View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)



विग को फिक्स करने के लिए लगाया हेयरबैंड: करण जौहर उनकी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के खास पलों को याद करते हुए कहा कि फिल्म की अंजलि असल में हेयरबैंड नहीं पहनती थी लेकिन काजोल की विग के साथ समस्या थी, जो खत्म ही नहीं हो रही थी। उन्होंने हेयरबैंड का इस्तेमाल विग को फिक्स करने के लिए किया था और इस हेयरबैंड से उनकी विग सही जगह टिक गई थी। एक्सिडेंटल हेयरबैंड एक्सपेरिमेंट असल में आगे जाकर फैशन ट्रेंड में शुमार हो गया।


Kajol द बिग पिक्चर हेयरबैंड hairband twist Ranvir show The big picture Fact Reveals कुछ कुछ होता है करण जौहर Kuch kuch hota hai Karan Johar काजोल