करण जौहर ने किया चैट शो coffee with karan की तारीख का ऐलान, इन सितारों से पूछेंगे अटपटे सवाल,खेलेंगे गेम्स 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
करण जौहर ने किया चैट शो coffee with karan की तारीख का ऐलान, इन सितारों से पूछेंगे अटपटे सवाल,खेलेंगे गेम्स 

Mumbai. चैट शो 'कॉफी विद करण (coffee with karan)के नए सीजन टीवी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। शो में कई बड़ी-बड़ी हस्तियां नजर आएंगी। करण सितारों से अटपटे सवाल पूछेंगे। इसके अलावा गेम्स भी खेलेंगे। हाल ही में शो का प्रोमो वीडियो (coffee with karan promo video) सामने आया है। इसके साथ शो की ऑन एयर डेट भी सामने आई है। 




View this post on Instagram

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)



सोशल मीडिया पर किया वीडियो शेयर



करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में शो के पुराने सीजन में नजर आए सितारों की एक झलक नजर आ रही है।  इसमें सैफ अली खान(Saif Ali Khan),करीना कपूर(Kareena kapoor),रणवीर सिंह, शाहरुख खान, बिपाशा बसु(Bipasa Basu), सैफ अली खान,प्रियंका चोपड़ा,अर्जुन रामपाल(Arjun Rampal) समेत कई अन्य सुतारे दिखाई दे रहे है। अंत में करण कह रहे है कि 'कॉफी विद करण सीजन 7' फिर से वापस आ रहा है।



कैप्शन में बताई शो के ऑन एयर की तारीख



प्रोमो वीडियो के कैप्शन में करण ने शो के ऑन एयर की तारीख बताई है। उन्होंने कहा कि अनुमान लगाइए इस बार कौन आ रहा है। शो 7 जुलाई से शुरू हो रहा है। प्रोमो वीडियो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे है और बेसब्री से शो का इंतजार कर रहे है।  



karan



यहां देखे शो



कॉफी विद करण टेलीविजन का सबसे पॉपुलर चैट शो है। शो को दर्शक 7 जुलाई से Disney+ Hotstar पर देख सकेंगे। 



देखे गेस्ट लिस्ट



सूत्रों के मुताबिक, शो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), वरुण धवन (Varun Dhawan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), अनिल कपूर (Anil Kapoor), नीतू सिंह, (Neetu Singh), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) समेत कई अन्य सितारों के आने की खबर सामने आई हैं। 




 


शाहरुख खान Kareena Kapoor Arjun Rampal कॉफी विद करण coffee with karan promo video प्रोमो वीडियो Bipasa Basu coffee with karan Bollywood Mumbai Saif Ali Khan बिपाशा बसु रणवीर सिंह सैफ अली खान