इमोशनल हुए करण जौहर, कहा- शादी न करने का है अफसोस

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इमोशनल हुए करण जौहर, कहा- शादी न करने का है अफसोस

Mumbai. वो कहते है न कि इंसान अपने कामों में इस कदर व्यस्त हो जाता है कि वे अपनी पर्सनल लाइफ और अपनो को भूल जाता है। उनके लिए टाइम नहीं निकाल पाता है। इसका पछतावा इंसान को टाइम गुजर जाने के बाद होता है। ऐसा ही कुछ हुआ प्रोड्यूसर करण जौहर(Producer Karan Johar) के साथ। आज भले ही अपने करियर की वजह से करण को पूरी दुनिया जानती हो लेकिन वे अपनी पर्सनल लाइफ को लकेर अधूरे रह गए। इस बात का करण को बहुत अफसोस है।



इमोशनल हुए करण जौहर  



हाल ही में एक इंटरव्यू (Karan Interview)में करण ने बताया कि वे अपनी लाइफ में हर कुछ हासिल कर चुके है। लेकिन वे अपने लिए लाइफ पार्टनर(life partner) नहीं ढूंढ सके। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पर्सनल लाइफ पर कभी भी ध्यान नहीं दिया। काश, मैंने अपनी पर्सनल लाइफ पर समय रहते ध्यान दिया होता। हालांकि बतौर पेरेंट, मैं आज के समय में खुद को कम्प्लीट महसूस करता हूं। अच्छा किया कि मैंने ये सेरोगेसी(surrogacy) का कदम सही टाइम पर उठाया। मैं शायद इसमें भी 5 साल लेट हो जाती। मैं अपने रिलेशनशिप बिल्डिंग(relationship building), प्रोड्यूसर बिल्डिंग(Producer Building) और स्टूडियो बिल्डिंग(studio building) के बीच में इतना व्यस्त हो गया था कि इस बीच मैं अपनी पर्सनल लाइफ(personal life) ही पूरी तरह से भूल गया। 



सही समय पर पर्सनल लाइफ पर ध्यान नहीं देने का है अफसोस



करण ने बताया कि मुझे इस बात का सबसे ज्यादा दुख है कि मैंने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ पर समय से ध्यान नहीं दिया। मुझे लगता है कि अब जीवन साथी ढूंढने के लिए बहुत देरी हो चुकी है, जब मैं एक लाइफ पार्टनर की खोज में निकलूं. पहाड़ों पर जाऊं, उसका हाथ थामूं. एक लाइफ पार्टनर आपके लिए जो करता है, वह मेरे साथ हो, लेकिन अब मैं यह खुशी नहीं जी पाऊंगा। 



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>



करण जौहर का वर्कफ्रंट 



करण की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र'(Brahmastra), 'जुग जुग जियो'(Jugjugg Jeeyo) और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी'(Rocky Aur Rani Ki Prem KahaniFilm) जल्द ही सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वे जल्द ही एक एक्शन फिल्म का निर्देशन संभालने वाले हैं।



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>




 


ब्रह्मास्त्र life partner surrogacy सेरोगेसी Brahmastra   film रॉकी और रानी की प्रेम कहानी Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Film जुग जुग जियो Bollywood Jugjugg Jeeyo film relationship building Karan Interview Producer Karan Johar