MUMBAI. करण जौहर ने फैंस को एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल करण ने ट्विटर को हमेशा के लिए गुडबाय कह दिया है। उनके इस फैसले से फैंस अपसेट है। ट्विटर को अलविदा कहने से पहले करण ने एक आखिरी पोस्ट में लिखा-लाईफ में पॉजिटिव एनर्जी के लिए एक और कदम बढ़ा रहा हूं। गुडबाय ट्विटर!" करण ने अपने इस ट्वीट के बाद ट्विटर को अलविदा कहते हुए अपने ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया है। करण की इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस ये जानने की कोशिश कर रहे है कि आखिर ऐसा क्या हुआ है कि करण ने ट्विटर को बाय बाय कह दिया है। हालांकि इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।
क्यों करण ने ट्विटर को छोड़ने का डिसीजन लिया?
करण ने ट्विटर को छोड़ने से कुछ समय पहले ही अपना आखिरी ट्वीट किया था। लोग उनके इस ट्वीट का भी काफी मजाक बना रहे है। इसके अलावा वो ट्रोल भी हो रहे है। कुछ यूजर्स ने लिखा-सर पूरे इंडिया में सुख शांति चाहते हो तो कॉफी विद करण वाला कचरा भी हटा दो। कुछ ने लिखा कि सर शाहरुख के अलावा आपको कोई भी मिस नहीं करने जा रहा है। करण पर अक्सर ही नेपोटिज्म और स्टार किड्स को प्रमोट करने के आरोप लगते रहे हैं। वो कोई भी पोस्ट करें, यूजर्स उन्हें ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ते हैं। करण अपनी इस लास्ट पोस्ट पर भी बुरी तरह ट्रोलिंग के शिकार हो गए हैं। उनके लास्ट ट्वीट पर लोग अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। करण को लोग इसलिए भी ट्रोल करते है क्योंकि वो हर जगह आलिया को प्रमोट करते है।
— Smeera #फ़ॉलोबेक✍️ (@Smeera_Singh) October 10, 2022
— JON ¥ $NOW (@RebelKingSnow) October 10, 2022
अन्य सोशल मीडिया साइट पर रहेंगे एक्टिव
जानकारी के मुताबिक करण फिलहाल इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहेंगे। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैंस को अपनी पर्सनल और अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में जानकारी देते रहेंगे।
View this post on Instagram
A post shared by Karan Johar (@karanjohar)