Mumbai. पारिवारिक फिल्मों के लिए मशहूर और दिग्गज फिल्म डायरेक्टर (director) करण जौहर (Karan Johar) ने अपने जीवन के 50 साल पूरे कर लिए है। जन्मदिन पर उन्हें फैंस और सेलेब्स विश कर रहे हैं। बॉलीवुड के वेस्ट डायरेक्टर्स में अपनी मजबूत जगह बना चुके करण जौहर ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मे दी है। हालांकि करण जौहर ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट (child artist) के तौर पर की थी। जबकि डायरेक्टर के तौर पर कुछ कुछ होता है फिल्म से की थी। करण की पहली ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचा दी थी। आपको बता दें कि, करण जौहर के बैनर धर्मा प्रॉडक्शन (banner dharma production) के तले अब तक 56 फिल्में का निर्माण किया है। इसमें से करण ने 9 फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है।
कई हस्तियों का कर चुकें हैं इंटरव्यू
करण जौहर की दूसरी निर्देशित फिल्म 2001 की पारिवारिक ड्रामा फिल्म, कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhi Gham) ने भी सफलता के झंडे गाड़े। इसके साथ ही उन्होने अपने पिता की फिल्म,अग्निपथ (Agneepath)का रीमेक भी बनाया। वे ‘कॉफी विथ करण ‘(coffee with karan) नाम के शो के होस्ट है जिसमें वे बॉलीवुड और भारत की ग्लैमर की दुनिया से प्रसिद्ध हस्तियों का इंटरव्यू करते है।
मास कम्यूनिकेशन करना चाहते थे करण
अपना फ्रेंच कोर्स खत्म करने के बाद करण पेरिस से जन संचार में एक डिग्री प्राप्त करना चाहते थे, लेकिन उनके दोस्त आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने उनकी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (Dilwale Dulhania Le Jayenge) के लिए पूछा और जौहर ने हां कह दी। ऐसा माना जाता है कि इसके बाद उनकी पूरी ज़िन्दगी ही बदल गई। इस फिल्म ने 1998 के फिल्म फेयर अवार्ड मे 8 पुरस्कार जीते। इनमे से सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार भी थे।
करण की फिल्में
कल हो ना हो, कभी अलविदा ना कहना, दोस्ताना (Dostana), कुर्बान, वेक अप सिड, माई नेम इज खान (My Name Is Khan), फ्लॉलेस फिल्म, आई हेट लव स्टोरीज, अग्निपथ ( Agneepath), एक मैं और एक तू, ब्रदर्स, कपूर एंड संस (Kapoor & Sons), द कारगिल गर्ल (The Kargil Girl) समेत कई अन्य फिल्में है।