सिद्धू मूसेवाला के पहले Karan Johar थे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के टारगेट, सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी है वजह

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
सिद्धू मूसेवाला के पहले Karan Johar थे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के टारगेट, सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी है वजह

Mumbai. 5 जून को सलमान खान( Salman Khan Death threats letter)और उनके पिता सलीम खान(Salim Khan) को जान से मारने की धमकी दी गई थी। खबरें थी कि इन्हें धमकी देने के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग(Lawrence Bishnoi Gang) का हाथ है। हालांकि पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है। मामले में कई खुलासे हो रहे है। अब एक नया खुलासा हुआ है कि सिद्धू मुसेवाला(Sidhu Moosewala)को मारने वाले बिश्नोई गैंग के निशाने पर करण जौहर(Karan Johar) भी थे। इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि सौरव (Sourav)उर्फ महाकाल(Mahakal) ने किया है। 



बिश्नोई गैंग ने बनाई थी हिट लिस्ट 



मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बिश्नोई गैंग ने एक हिट लिस्ट बनाई थी। इस लिस्ट में सलमान खान, करण जौहर समेत कई अन्य बड़े सितारे शामिल है। इस बात की जानकारी महाकाल ने पुणे पुलिस(Pune police) को दी है। महाकाल ने बताया कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)के निधन के लिए कहीं न कहीं करण  जिम्मेदार था। इसी वजह से वे करण को धमकी देकर 5 करोड़ रुपए लेने की तैयारी कर रहे थे। 



परेशान होकर सुशांत ने की थी खुदकुशी 



14 जून 2020 को सुशांत ने सुसाइड किया था। खबरें थी कि एक्टर ने करण जौहर और आदित्य चोपड़ा(Aditya Chopra),सुशांत और अन्य  किसी आउटसाइडर की जगह स्टार किड्स को इपोर्टेंस दे रहे थे। इस वजह से एक्टर बहुत परेशान और डिपरेस्ड(depressed) हो गए थे। इसके बाद उन्होंने सुसाइड कर लिया। हालांकि आज तक इन बातों का कोई सबूत नहीं मिल पाया है। सुशांत की मौत को दो साल हो गए हैं। फैंस इस मामले में अभी भी करण को इसके लिए ट्रोल(troll) करते है। 




 


Sourav लॉरेंस बिश्नोई गैंग Salman Khan Death threats letter Lawrence Bishnoi gang महाकाल सलमान खान सलीम खान Bollywood करण जौहर Mumbai Karan Johar MAHAKAL सौरव बिश्नोई गैंग Sidhu Moosewala सिद्धू मुसेवाला