MUMBAI. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan)और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। लेकिन रिलीज से पहले ये फिल्म सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट #BoycottLaalSinghChaddha ट्रेंड चल रहा हैं। फिल्म को न दिखाने की भी गुजारिश की जा रही है। दरअसल लोगों का कहना है कि आमिर और उनकी पत्नी हिंदू संस्कृति का अपमान करते हैं। इस वजह से उनकी फिल्म को बायकॉट (boycott) किया जाए। इस पर आमिर का रिएक्शन आने के बाद करीना ने भी रिएक्ट किया है।
अच्छी फिल्म किसी भी चीज को मात दे सकती है- करीना
करीना एक इंटरव्यू में पहुंची थी। वहां पर उनकी अपकमिंग फिल्म पर चल रहे विवाद को लेकर पूछा गया। इससे जबाव में एक्ट्रेस ने कहा कि आजकल हर एक शख्स अपनी राय रख सकता है। हर किसी को बराबर हक है। अगर ये फिल्म अच्छी है तो जरूर चलेगी। आगे करीना ने कहा कि हर चीज के लिए हर एक व्यक्ति की अलग राय होती है। इसलिए इन बातों पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए। हमें कुछ चीजों को इग्नोर करना चाहिए।
मैं भी देश से प्यार करता हूं- आमिर
फिल्म को बायकॉट करने की मांग के साथ आमिर और उनकी पत्नी पर भारत की हिंदू संस्कृति का अपमान करने के आरोप लहने के बाद आमिर ने सफाई दी थी। उन्होंने कहा थी कि वो भी देश से बहुत प्यार करते है और दर्शक इस फिल्म को देखने जरूर जाए।
फिल्म में ये कलाकार
फिल्म में आमिर,करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और साउथ एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) दिखाई देंगे।फिल्म को कोद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। ये मूवी टॉम हैंक्स की फिल्म का हिंदी रीमेक है। हालांकि अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती है।