टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना 5 फरवरी को वरुण बंगेरा से शादी करने जा रही हैं। हल्दी सेरेमनी के बाद अब एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी की फोटोज सामने आई है। इन फोटोज में कपल बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। तस्वीरों को खुद करिश्मा तन्ना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
मेहंदी सेरेमनी में करिश्मा-वरुण का डांस: मेहंदी लगने के बाद मेहंदी-संगीत के फंक्शन के लिए करिश्मा येलो लहंगे में वरुण के साथ दिखाई दीं। वरुण ने रेड कुर्ता-पायजामा और सदरी पहनी थी। दोनों ने साथ में जमकर डांस भी किया। उनके फंक्शन में इंडस्ट्री के दोस्त और रिलेटिव्स भी शामिल हुए।
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
View this post on Instagram
A post shared by BollywoodShaadis.com (@bollywoodshaadis)
View this post on Instagram
A post shared by BollywoodShaadis.com (@bollywoodshaadis)
वरुण ने ड्रायर से सुखाई करिश्मा की मेहंदी: एक वीडियो में करिश्मा के पैरों पर मेहंदी लगी दिख रही है। उनके होने वाले पति वरुण बंगेरा मेहंदी को ड्रायर से सुखा रहे हैं। 5 फरवरी को कपल सात फेरे लेंगे।
View this post on Instagram
A post shared by Bol Bollywood (@bol.bollywood)