मुंबई. अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बच्चन पांडे भी 18 मार्च को रिलीज हो गई। इसके बावजूद 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। विवेक रंजन अग्निहोत्री के डिरेक्शन में बनी फिल्म ने 8वें दिन (18 मार्च, दूसरे शुक्रवार) अब तक का हाईएस्ट कलेक्शन किया। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर आधारित इस फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री के साथ ही 120.35 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
आमतौर पर ज्यादातर फिल्में अपने पहले वीक एंड में चरम पर होती हैं, लेकिन 'द कश्मीर फाइल्स' ने 8वें दिन सबसे ज्यादा कमाई की। ट्रेड एनालिस्ट की माने तो अभी 'द कश्मीर फाइल्स' का पीक आना बाकी है। यानी 10 दिनों में फिल्म 160 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है। द कश्मीर फाइल्स हिंदी सिनेमा के आधुनिक युग की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक मानी जा रही है। ये इसलिए भी, क्योंकि इसे 15 करोड़ सीमित बजट में बनाया गया है।
ऐसा रहा डे वाइज कलेक्शन
- पहला दिन (पहला शुक्रवार 11 मार्च) - 3.55 करोड़ रुपये
बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ा: अभी तक आमिर खान की 'दंगल' और प्रभास स्टारर 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' ने अपने 8वें दिन शानदार कारोबार किया था। हालांकि अब 'द कश्मीर फाइल्स' ने आठवें दिन 22 करोड़ की कमाई कर बाहुबली 2 और दंगल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। प्रभास की फिल्म ने आठवें दिन 19.75 करोड़ रु. और आमिर खान की फिल्म ने 18.59 करोड़ रुपये की कमाई की थी।