पधारो सा: विक्की-कैटरीना देर रात पहुंचे जयपुर, प्री-वेडिंग फंक्शन आज से शुरू

author-image
एडिट
New Update
पधारो सा: विक्की-कैटरीना देर रात पहुंचे जयपुर, प्री-वेडिंग फंक्शन आज से शुरू

बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अब हमेशा के लिए एक होने जा रहे हैं।विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के लिए सोमवार देर रात सिक्स सेंसेस फोर्ट पहुंच गए। वे शाम को चार्टर्ड प्लेन से पहले जयपुर आए और वहां से सड़क के रास्ते वेडिंग वेन्यू के लिए रवाना हुए। शादी के लिए विक्की-कटरीना के कुछ फैमिली मेंबर्स और कई मेहमान वेडिंग वेन्यू पर पहुंच भी गए हैं। आज से कपल की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी।

प्री-वेडिंग फंक्शन आज से शुरू

9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के होटल सिक्स सेंसेस फोर्ट में दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे। विक्की-कटरीना की शादी की रस्में 7 दिसंबर को होने वाली संगीत सेरेमनी से शुरू होंगी। जिसकी तैयारियां सिक्स सेंसेस होटल में लगभग पूरी हो चुकी हैं। 8 दिसंबर को सुबह कपल की हल्दी सेरेमनी और शाम को आफ्टर पार्टी होगी। 9 दिसंबर की दोपहर सेहरा बंदी की रस्म के बाद कपल सात-फेरे लेंगे।

गुलाब के फूलों से होगा बारातियों का स्वागत

रिपोर्ट के मुताबिक फतेह दरवाजे पर मेहमानों का स्वागत गुलाब के फूलों की बारिश से किया जा रहा है। साथ ही सारंगी पर राजस्थानी लोकगीतों की धुनें भी गूंज रही हैं। शादी में सुरक्षा कड़ी रहेगी। पहला सिक्योरिटी चेक होटल एंट्रेस गेट पर और दूसरा चेकिंग पॉइंट फतेह दरवाजे पर बनाया गया है। यहां पुलिस के जवान, 300 प्राइवेट बाउंसर्स और होटल की सिक्योरिटी तैनात रहेगी। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

vicky katrina Reached Wedding Venue katrina vicky kaushal Wedding Jaipur