न्यूली मैरिड कपल: कैट ने शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें, मालदीव से हनीमून मना कर लौटे

author-image
एडिट
New Update
न्यूली मैरिड कपल: कैट ने शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें, मालदीव से हनीमून मना कर लौटे

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बीते 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं। उसके बाद से दोनों की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। कैट ने अपनी प्रीवेडिंग फोटोशूट शेयर कर एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है। इस फोटोशूट को दोनों ने To Love, honor and cherish यानी प्यार और सम्मान के साथ इस रिश्ते को संजोया कैप्शन के साथ शेयर किया है। वहीं, दोनों मंगलवार को मालदीव से हनीमून मनाकर लौट आए हैं।

फैंस के साथ शेयर किया प्रीवेडिंग फोटोशूट

— TheSootr (@TheSootr) December 14, 2021

इस फोटोशूट में दोनों ने मशहूर डिजाइनर सब्यसाची की आउटफिट्स सिलेक्ट की। इसमें कैट पेस्टल फ्लोरल साड़ी और विक्की मैचिंग शेरवानी में नजर आ रहे हैं। कैट ने प्री-वेडिंग फोटोशूट (Prewedding photoshoot) के लिए विंटेज-इंस्पायर्ड कॉउचर साड़ी पहनी है, जो ब्रिटिश वेडिंग में पहने जाने वाले व्हाइट गाउन की तरह लग रहा है। कैट(Katrina) इस ड्रेस में कहर ढा रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि आप की शादी की तस्वीरों को देखकर शादी करने का मन कर रहा है। वहीं, एक और इस्ट्राग्राम यूजर ने लिखा कि देखो ये होती है केमिस्ट्री.....!

दोनों हनीमून मनाकर लौटे

सवाई माधोपुर में शाही शादी करने के बाद विक्की कटरीना छिपते-छिपाते मालदीव गए थे। जहां से दोनों हनीमून मनाकर मंगलवार को मुंबई लौट आए। उनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स ने घंटों इंतजार किया। कटरीना की मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा था। लाइट पिंक सूट में कैट बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Prewedding photoshoot Vickey honor and cherish To Love katrina