कटरीना ने ससुराल में सेलिब्रेट किया पहला करवा चौथ;  सिंदूर, मंगलसूत्र और लाल साड़ी पहन विक्की संग फोटो आई सामने 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
कटरीना ने ससुराल में सेलिब्रेट किया पहला करवा चौथ;  सिंदूर, मंगलसूत्र और लाल साड़ी पहन विक्की संग फोटो आई सामने 

MUMBAI. कल 13 अक्टूबर को देशभर में करवा चौथ सेलिब्रेट किया गया। देशभर में कई नव विवाहित का ये पहला करवाचौथ था। फिल्म इंडस्ट्री में भी कई ऐसी एक्ट्रेस है,जिनका शादी के बाद ये पहले करवा चौथ था। इन मेसे एक थी कटरीना कैफ। कटरीना ने अपना पहला करवा चौथ पति के साथ अपने ससुराल में मनाया। कटरीना ने विक्की की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा था। कहा जा रहा है कि विक्की ने भी कटरीना के लिए व्रत रखा था। दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो जमकर वायरल हो रही है। 




View this post on Instagram

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)



इस लुक में आईं नजर



कटरीना और विक्की के करवा चौथ की फोटो का फैंस को बेसब्री से इंतजार था। हालांकि उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। सिंदूर से मांग, लाल प्लेन बिंदी, गले में मंगलसूत्र, कानों में झुमके और सगाई की अंगूठी,हाथों में विक्की के नाम का लाल चूड़ा और जरी के काम हुई पिंक साड़ी कटरीना में नजर आ रही है। इस लुक में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही है।  कटरीना पूरे ट्रेडिशन तरीके से तैयार हुई हैं। फैंस इन फोटो पर खूब प्यार बरसा रहे है। दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर करवा चौथ की फोटो शेयर की है। कमेंट सेक्शन में फैंस दिल और फायर की इमोजी डाल रहे है। 




View this post on Instagram

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)




View this post on Instagram

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)



इस दिन हुई थी शादी



कटरीना और विक्की 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की शादी को 6 महीने हो गए है। राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट, बरवाड़ा में इस कपल ने शादी की। शादी के बाद दोनों अपने सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटो शेयर करते रहते है। सोशल मीडिया पर इनकी फोटो अपलोड होते ही वायरल हो जाती है। 




View this post on Instagram

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)



कटरीना का वर्कफ्रंट



वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ की आने वाली फिल्म फोन भूत के रिलीज की तैयारी कर रही हैं। वहीं सलमान खान  के साथ वो फिल्म टाइगर 3 में भी नजर आएंगी। प्रियंका चोपड़ा जोनास और आलिया भट्ट के साथ उनकी फिल्म 'रोड ट्रिप' की गाड़ी फिलहाल बंद पड़ी है। 




View this post on Instagram

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)



विक्की कौशल का वर्कफ्रंट



विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे फिलहाल मेघना गुलज़ार की बायोपिक 'सैम बहादुर' की तैयारी कर रहे हैं। विक्की एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म में सारा अली खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। वहीं विक्की के पास पोस्ट-प्रोडक्शन में 'मेरा नाम गोविंदा' है। 




View this post on Instagram

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)


Bollywood News बॉलीवुड न्यूज katrina kaif first karva chauth first karva chauth celebrated in-laws katrina celebrated karva chauth with Vicky katrina news कटरीना कैफ का पहला करवा चौथ ससुराल में मनाया पहला करवा चौथ विक्की संग मनाया कटरीना ने करवा चौथ कटरीना न्यूज