विक-कैट वेडिंग: आज विक्की की होंगी केट, यहां होंगे फेरे, ऐसे होगा बारातियों का स्वागत

author-image
एडिट
New Update
विक-कैट वेडिंग: आज विक्की की होंगी केट, यहां होंगे फेरे, ऐसे होगा बारातियों का स्वागत

आखिरकार वो दिन आ ही गया, बॉलीवुड की मोस्ट गॉर्जियस डीवा कटरीना कैफ आज विक्की कौशल की दुल्हनियां बनेंगी। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे। शादी के लिए गाजीपुर से 15 टन फूल फोर्ट पहुंच चुके हैं। फोर्ट के अंदर और मंडप में सजावट चल रही है। सिक्स सेंस फोर्ट बड़वारा को हेरिटेज लुक में सजाया गया है। सारे बाराती राजपूताना अंदाज में साफा और शेरवानी पहने हुए होंगे।

मर्दाना महल के सामने होंगे फेरे

2021 की इस शाही शादी में विक्की विंटेज कार में बैठकर फोर्ट के अंदर बारात लेकर कटरीना के घर वालों के पास पहुंचेंगे। वहां गुलाब के फूलों की बारिश के साथ ही बारात का ग्रैंड वेलकम होगा। विक्की घोड़ी पर बैठकर तोरण मारेंगे शादी के मंडप पर पहुंचेंगे। मर्दाना महल के सामने ओपन गार्डन में विक्की-कटरीना सात फेरे लेंगे। रात को रिसेप्शन पूलसाइड में होगा और आफ्टर पार्टी का कार्यक्रम बॉलरूम में किया गया है।शादी के बाद कल यानी 10 दिसंबर को ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया है।

खरबूजा महल के नीचे हुई संगीत सेरेमनी

बुधवार को हेल्दी सेरेमनी के बाद संगीत सेरेमनी खरबूजा महल के नीचे एक लॉन में हुई। यहां चट्‌टान पर एक प्लेटफॉर्म बनाया गया है। सेरेमनी में राजस्थानी और पंजाबी थीम का तड़का लगा है। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी सेरेमनी में परफॉर्म किया। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

katrina kaif BARAT all details vicky kaushal Wedding
Advertisment