जलपरी बनकर शो में पहुंची थीं केटी पेरी, अचानक सिर के बल गिरीं; जानें कैसी है हाल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
जलपरी बनकर शो में पहुंची थीं केटी पेरी, अचानक सिर के बल गिरीं; जानें कैसी है हाल

अमेर‍िकन सिंगर (American singer) केटी पेरी (Katy Perry)अपने वार्डरोब मैलफंक्शन (wardrobe malfunction) को लेकर आए दिन खबरों में बनी रहती हैं। अब एक बार फिर केटी खबरों में आ गई है। दरअसल केटी का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social media) में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि केटी बैठे-बैठे अपनी कुर्सी से ग‍िरते हुए नजर आ रही हैं। केटी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीड‍ियो को शेयर किया है।



सिर के बल पर गिरी केटी



केटी, रियलिटी म्यूजिक शो ‘अमेरिकन आइडल’(American Idol) को जज कर रही थी। शो के होस्ट टॉप-10 कंटेस्टेंट्स के बारे में बात कर रहे होते हैं। इसी बीच जज सीट पर बैठी जलपरी बनी केटी अचानक अपना बेलेंस खो देती है और वे सिर के बल पर गिर जाती है। उन्हें यूं अचानक गिर जाने से शो में मौजूद सभी लोग घबरा जाते हैं। 




View this post on Instagram

A post shared by KATY PERRY (@katyperry)



हंसकर टाल दिया हादसा



कुर्सी से गिरने के बाद उनके साथ बैठे को-जज उन्हें उठाने की कोशिश करते हैं। हालांकि केटी को उठाते वक्त को-जज हंसने लग जाते हैं। हालांकि खुद उनके साथ हुई इस हादसा को मुस्कुराते हुए टाल देती हैं। इसके बाद शो के होस्ट उन्हें गोद में उठाकर कुर्सी पर बैठाते हैं।  



इस लुक में पहुंची थी केटी



केटी सेट पर फिनशेप वाली सी ग्रीन और पर्पल कलर के आउटफिट में जलपरी बनकर पहुंचीं थीं।

 


contestant American Idol Katy Perry सोशल मीडिया होस्ट Social Media American singer वार्डरोब मैलफंक्शन अमेरिकन आइडल केटी पेरी अमेर‍िकन सिंगर wardrobe malfunction