कोरोना पॉजिटिव हुए खिलाड़ी कुमार, फिल्म फेस्टिवल में नहीं होंगे शामिल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
कोरोना पॉजिटिव हुए खिलाड़ी कुमार, फिल्म फेस्टिवल में नहीं होंगे शामिल

Mumbai.  बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पृथ्वीराज' (Prithviraj) के प्रमोशन में बिजी है। पृथ्वीराज के ट्रेलर और गाने के रिलीज होने के बाद फिल्म ने फैंस के बीच का एक्साइटमेंट लेवल और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। लेकिन ये सब के बीच एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल अक्षय कोरोना (corona positive) वायरस से संक्रमित हो गए हैं। ये जानकारी अक्षय ने खुद अपने ट्विटर (twitter) अकाउंट के जरिए फैंस को दी है। ये दूसरी बार है जब अक्षय कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है।  2021 में भी अक्षय कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 




— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 14, 2022



फिल्म फेस्टिवल का दौरा रद्द 



कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अक्षय  फिल्म फेस्टिवल (film festival) में इंडिया पैवेलियन (India Pavilion) में शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- 'मैं वास्तव में कान-2022 में इंडिया पैवेलियन में अपने सिनेमा को लेकर बहुत एक्साइटेड था, लेकिन ये दुखद है कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अनुराग ठाकुर आपको और आपकी पूरी टीम को ढेरों बधाई। मैं वास्तव में वहां नहीं जाने पर एक कमी महसूस करूंगा। 



फैंस ने जताई चिंता 



अक्षय के कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाने की खबर सुनकर फैंस बेहद दुखी है। वे उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे है। उनके ट्विटर पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा -गेट वेल सून पृथ्वीराज। दूसरे यूजर ने लिखा- फिल्म के प्रीमियर तक तो एटलीस्ट आप ठीक हो जाइए। यहां तक की कुछ यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में कोरोना से जल्दी ठीक होने के घरेलू नुस्खे भी बताए।  



थिएटर्लस में इस दिन देखे फिल्म



कोरोना की वजह से कई बार टल चुकी फिल्म पृथ्वीराज 2020 में दिवाली में रिलीज किया जाना था। लेकिन देश में लगे लॉकडाउन की वजह से इसकी शूटिंग पूरी नहीं हो पाई और फिर कोरोना के कारण फिल्म की रिलीज बार-बार टलती गई। अब ये फिल्म 3 जून 2022 को थिएटर्स में रिलीज होगी। ये फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी। 



इसपर आधारित है फिल्म 



ये फिल्म पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधार‍ित है।  फिल्म में पृथ्वीराज के जीवन के दो अहम पन्नों को दिखाया जाएगा। एक तरफ जंग के मैदान में मोहम्मद गोरी के साथ उनकी वीरता, वहीं दूसरी तरफ पृथ्वीराज की प्रेम कहानी भी दिखेगी।



ये सितारे आएंगे नजर



फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय के साथ सोनू सूद (Sonu Sood), संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी नजर आएंगे। सोनू, पृथ्वीराज चौहान के मित्र महाकवि चंदबरदाई और संजय दत्त काका कन्ह के किरदार में दिखाई देंगे। पृथ्वीराज का डायरेक्शन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। आदित्य चोपड़ा ने यशराज फिल्म्स के बैनर तले फिल्म बनाई है।  


पृथ्वीराज अक्षय कुमार बॉलीवुड संजय दत्त और मानुषी छिल्लर यश राज फिल्म्स सरप्राइज चंद्रप्रकाश द्विवेदी YRF Suprise Bollywood Prithviraj Chandraprakash Dwivedi सोनू सूद Mumbai Akshay Kumar