MUMBAI: साउथ एक्टर विजय देवराकोंडा कर रहे बॉलीवुड में डेब्यू, विजय-अन्नया के डांस ने मचाई धूम

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
MUMBAI: साउथ एक्टर विजय देवराकोंडा कर रहे बॉलीवुड में डेब्यू, विजय-अन्नया के डांस ने मचाई धूम

MUMBAI. साउथ सिनेमा के एक्टर विजय देवराकोंडा की अपकमिंग फिल्म लाइगर (Liger) का फर्सट सॉन्ग अकड़ी पकड़ी रिलीज हो गया है। सॉन्ग ने रिलीज होते ही पर्दे पर धूम मचा दी है। इस गाने में विजय देवराकोंडा (Vijay Devarakonda) और बॉलीवुड एक्ट्रेस अन्नया पांडे (Ananya Panday) डांस करते नजर आ रहे हैं। अकड़ी-पकड़ी गाने का विजय के फैंस को बेसब्री से इंजतार था जो अब खत्म हो गया है। इस गाने में अन्नया पांडे का स्वेग और दोनों की कैमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। यह गाना आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। 



; title="Akdi Pakdi | Official Music Video | Liger | Vijay Deverakonda, Ananya Panday | Puri Jagannadh" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>



LIGER के लुक में क्या है खास



फिल्म लाइगर से विजय का लुक सामने आया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इस लुक को लेकर कई खुलासे भी हुए। हाल ही में विजय देवराकोंडा के पर्सनल ट्रेनर कुलदीप सेठी ने एक इंटरव्यू में बताया कि न्यूड फोटोशूट के लिए एक्टर विजय ने किस तरह तैयारियां की थीं। कुलदीप के मुताबिक, 2020 से ही विजय ने बॉडीट्रांसफॉर्मेशन पर काम करना शुरू कर दिया था। कुलदीप ने बताया कि फोटोशूट से पहले विजय परफेक्ट शेप में थे, फिर भी उन्होंने स्पेशल ट्रेनिंग लेने का फैसला किया था। इसकी वजह फोटोशूट के लिए परफेक्ट मसल्स और कट को फ्लॉन्ट कर सकें। इसके लिए उनकी ये स्पेशल ट्रेनिंग 21 दिनों तक चली थी।




— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) July 11, 2022



विजय का बॉलीवुड में डेब्यू



लाइगर के जरिए विजय बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। पुरी जगन्नाथ फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं करण जौहर फिल्म लाइगर को प्रोड्यूस कर रहे हैं। ये फिल्म 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक तरफ जहां अकड़ी-पकड़ी गाने ने धूम मचाई है, वहीं देखना ये है कि फिल्म पर्दे पर कितना तहलका मचाती है।


dance एक्ट्रेस akdi pakdi south cinema Ananya Pandey साउथ सिनेमा एक्टर बॉलीवुड डांस Actress actor Bollywood अनन्या पांडे VIjay Devarakonda Song गाना विजय देवराकोंडा अकड़ी पकड़ी