ललित मोदी ने इंस्टाग्राम से हटाया एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का नाम, 52 दिन पहले पूर्व IPL कमिश्नर ने रिलेशनशिप को सार्वजनिक किया था

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
ललित मोदी ने इंस्टाग्राम से हटाया एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का नाम, 52 दिन पहले पूर्व IPL कमिश्नर ने रिलेशनशिप को सार्वजनिक किया था

MUMBAI. IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने कुछ समय पहले एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ अपने रिलेशन को दुनिया के सामने ऑफिशियल किया था। लेकिन अब ललित मोदी-सुष्मिता सेन के अलग होने के कयास लगाए जा रहे है। खबरें है कि पूर्व IPL चेयरमैन ने सोशल मीडिया से सुष्मिता का नाम हटा दिया है। इसके साथ उन्होंने डिस्प्ले पिक्चर भी बदल ली है। 



वीडियो देखें 





पहले



पहले



बाद में



अब



ललित ने डिस्प्ले पिक्चर भी बदली 



ललित ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में बस IPL फाउंडर और मून। फाइनली नए जीवन की शुरुआत,पार्टनर इन क्राइम,'माई लव' सुष्मिता सेन के साथ। मोदी ने इसके साथ सुष्मिता के अकाउंट को भी टैग किया था। लेकिन अब ये सब ललित ने हटा दिया है। इसे देखकर उनके फैंस कयास लगा रहे हैं कि इस कपल के रिलेशन में कुछ नोकझोंक चल रही है। या फिर दोनों को रिश्ता खत्म हो गया है। हालांकि अब तक इसका कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है।




View this post on Instagram

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)



ललित ने हटाया सुष्मिता का नाम



ललित ने सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने के बाद अपनी प्रोफाइल फोटो बदली थी। उन्होंने अपनी और सुष्मिता  की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर लगाई थी। लेकिन अब उन्होंने ये फोटो चेंज कर ली है। बताया जा रहा है कि अगर दोनों के रिश्ता खत्म हुआ है तो इसे पीछे की वजह उनका एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल है। दोनों को अक्सर साछ में स्पॉट किया जाता है। 



14 जुलाई को किया था रिलेशन को ऑफिशियल 



ललित मोदी ने 14 जुलाई की देर शाम अपनी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया था। सोशल मीडिया में उन्होंने बताया कि सुष्मिता सेन उनकी वाइफ हैं। हालांकि,बाद में ललित ने लिखा कि वे एक्ट्रेस के साथ फिलहाल डेट कर कर रहे हैं। जल्द शादी करेंगे।   



सुष्मिता के इन अफेयर्स के चर्चे



विक्रम भट्ट: मिस यूनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता का नाम सबसे पहले फिल्ममेकर विक्रम भट्ट के साथ जुड़ा था। सुष्मिता और विक्रम फिल्म दस्तक (1996) की शूटिंग के दौरान करीब आए थे। कुछ समय के रिलेशन के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था।



रणदीप हुड्डा: रणदीप हुड्डा भी कभी सुष्मिता के साथ अपने अफेयर के चलते सुर्खियों में रहे थे। दोनों फिल्म कर्मा, कंफेशन और होली में साथ काम करने के दौरान करीब आए थे।



वसीम अकरम: सुष्मिता के 2013 के दौरान पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ अफेयर की खबरें भी काफी सुर्खियों में थीं। कहा तो ये भी गया था कि दोनों शादी करने वाले हैं, लेकिन सुष्मिता ने इन खबरों का खंडन किया था।



ऋतिक भसीन: 2015 के आसपास, सुष्मिता मुंबई के एक रेस्त्रां मालिक ऋतिक भसीन के साथ अफेयर के चलते सुर्खियों में थीं। दोनों को कई बार पब्लिकली साथ में देखा गया था।



मुद्दसर अजीज: डायरेक्टर मुद्दसर अजीज भी उन लोगों में से थे जिनका सुष्मिता के साथ अफेयर रहा। मुद्दसर की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म दूल्हा मिल गया में भी सुष्मिता ने काम किया था जो कि फ्लॉप रही थी।



सुष्मिता दो बेटियों की सिंगल मॉम



सुष्मिता सेन दो बेटियों अलीशा और रेनी की सिंगल मॉम हैं। सेन ने 2000 में रेनी को गोद लिया, जबकि अलीसा 2010 में सुष्मिता के घर आईं। रेनी ने एक शॉर्ट फिल्म के साथ एक्टिंग फिल्ड में कदम रख दिया है।




View this post on Instagram

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)




 


IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी actress sushmita sen bollyqood Lalit-Sushmita breakup Former IPL chairman Lalit Modi ललित-सुष्मिता ब्रेकअप एक्ट्रेस सुष्मिता सेन