नासिक में हुआ लता मंगेशकर का अस्थि विसर्जन, इन जगहों पर भी जाएगा परिवार

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
नासिक में हुआ लता मंगेशकर का अस्थि विसर्जन, इन जगहों पर भी जाएगा परिवार

अपनी मीठी आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वालीं लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 6 फरवरी को निधन हो गया था। अब उनकी अस्थियों को नासिक की पवित्र गोदावरी नदी में विसर्जित किया गया। इस दौरान उनका पूरा परिवार नासिक में मौजूद था। स्वर कोकिला को अंतिम विदाई देने के लिए नासिक जिला प्रशासन ने गोदावरी नदी के तट पर भव्य आयोजन किया था।



3 जगह पर होगा अस्थी विसर्जन: लता मंगेशकर की अस्थियों को 3 कलश में रखकर भतीजे आदिनाथ का सौंप गया था। तीन कलश में इसलिए क्योंकि उन्हें तीन जगहों पर प्रवाहित किया जाएगा, जिसमें नाशिक, काशी और हरिद्वार है। ऐसे में सबसे पहले लता दीदी का परिवार नासकि पहुंचा है।  माना जा रहा है कि वाराणसी में होने वाले विसर्जन कार्यक्रम में यूपी के सीएम आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।



शिवाजी पार्क को स्मृति स्थल बनाने की मांग: भाजपा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिख लगातार यह मांग कर रही है कि शिवाजी पार्क में जहां लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार किया गया, वहीं पर उनका स्मृति स्थल बनाया जाए। 



भाई ने दी थी मुखाग्नि: बता दें कि लताजी को मुखाग्नि उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने दी थी। लता मंगेशकर 5 भाई-बहनों में सबसे बड़ी थीं। उनकी फैमिली के सभी लोग संगीत की दुनिया से जुड़े हैं। लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर मराठी थिएटर के मंझे हुए कलाकार और गायक थे। 


अस्थियां विसर्जन Haridwar Mortal Remains Kaashi वाराणसी Naashik Asthi Visarjan लता मंगेशकर हरिद्वार lata mangeshkar गोदावरी नदी