Health Update: लता मंगेशकर ऑक्सीजन सपोर्ट पर, भतीजी ने बताया- कैसी है हालत

author-image
एडिट
New Update
Health Update: लता मंगेशकर ऑक्सीजन सपोर्ट पर, भतीजी ने बताया- कैसी है हालत

भारत की लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमित और निमोनिया की शिकायत के चलते हाल ही मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एहतियात के तौर पर लता मंगेशकर को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। अब उनकी भतीजी रचना शाह ने उनका हेल्थ अपडेट जारी किया है। 



भतीजी ने दिया हेल्थ अपडेट: रचना शाह ने बताया कि लता दीदी की हालात अब स्थिर है, वह ठीक हो रही हैं। फिलहाल ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। उनकी उम्र के कारण भी कई अन्य समस्याएं हैं, जिसके चलते डॉक्टर उनका खास ख्याल रख रहें हैं। इसलिए वह अगले कुछ दिन और हॉस्पिटल में रह सकती हैं। भगवान वास्तव में दयालु हैं। वह एक फाइटर हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि वह कोरोना से जीतकर जल्द ही घर आ जाएंगी। मैं उनके सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहती हूं।



कोरोना के साथ निमोनिया भी हुआ: ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ. प्रतीक समदानी ने भी एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि लता दीदी के लिए सबसे अच्छे डॉक्टर्स की टीम तैयार की गई है और वही उनका इलाज कर रहे हैं। भले ही वह ठीक हो रही हैं।कोरोना के साथ-साथ निमोनिया से भी पीड़ित हैं। इसलिए अभी उन्हें 10-12 दिन आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा।


कोरोना Corona Mumbai lata mangeshkar लता मंगेशकर मुंबई Breach Candy Hospital ब्रीच कैंडी अस्पताल