बदले जाएंगे लिरिक्स: सनी लियोनी के गाने पर हुआ बवाल, मेकर्स ने मांगी माफी

author-image
एडिट
New Update
बदले जाएंगे लिरिक्स: सनी लियोनी के गाने पर हुआ बवाल, मेकर्स ने मांगी माफी

भोपाल. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के होम मिनिस्टर (Home Minister) नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने इस वीडियो को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कहा था। अब सारेगामा (Saregama) ने इस गाने के लिरिक्स (Lyrics) को बदलने का फैसला लिया है। बॉलीवुड (Bollywood) में कई सारी ऐसी फिल्में या गाने होते हैं जिनपर धार्मिक भावनाओं (Religious sentiments) को ठेस पहुंचाने का जिक्र आता है और उनका विरोध किया जाता है। कई बार तो लोग केस भी करते हैं और मेकर्स को माफी मांगनी पड़ती है। ऐसा ही सनी लियोनी (Sunny Leone) के नए गाने मधुबन में राधिका के साथ देखने को मिल रहा है।

नए वर्जन को शेयर किया जाएगा

सारेगामा ने स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि- गाने को लेकर हालिया फीडबैक को देखते हुए और लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए 3 दिन के अंदर इस गाने के बोल बदल दिए जाएंगे। तीनों प्लेटफॉर्म पर से इस गाने के नए वर्जन को शेयर किया जाएगा और पुराने वाले को हटा दिया जाएगा।  गाने को दिसंबर, 22 को रिलीज किया गया था। गाने के बोल हैं मधुबन में राधिका नाचे जैसे जंगल में नाचे मोर। इसे शारिब, तोशी रैना और कनिका कपूर ने एडॉप्ट किया था।

गाने के शुरुआती बोल मधुबन में राधिका नाचे रे है जो साल 1960 में आई दिलीप कुमार की फिल्म कोहिनूर से लिया गया है. इसे मोहम्मद रफी ने गाया था. शनिवार को उत्तरप्रदेश के मथुरा स्थित पुजारियों और श्रद्धालुओं ने गाने के बारे में शिकायत की कि इसपर अभद्र डांस किए गए हैं और इसपर बैन लगना चाहिए.  

कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं सनी

सनी लियोनी की बात करें तो वे बॉलीवुड के अलावा टीवी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हो चुकी हैं और साउथ इंडस्ट्री में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। वे मलियालम और तमिल फिल्मों में नजर आएंगी। हिंदी फिल्मों की बात करें तो वो हेलेन, कोका कोला और द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव जैसी फिल्में कर रही हैं। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh religious sentiments Saregama Home Minister Bollywood Narottam Mishra Lyrics Sunny leone