मुंबई. एक्टर चेतन पंडित इन दिनों छोटे पर्दे पर एक्टिव हैं। वे कलर्स के बैरिस्टर बाबू (Barrister Babu) सीरियल में बैरिस्टर के किरदार में हैं। उनके किरदार का नाम सुबोध भट्टाचार्य है। इसमें वे ग्रे शेड में हैं। बैरिस्टर की कहानी 1940 के दशक की है। लिहाजा पहनावा (Attire) और सेट भी उसी हिसाब से रखा गया है। चेतन के आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर द सूत्र ने भी उनसे बात की।
क्या कहते हैं चेतन?
चेतन के मुताबिक, अब तक करीब 25 फिल्मों में काम कर चुका हूं। बैरिस्टर बाबू का रोल मुझे काफी चैलेंजिंग लगा और मैंने इसे करने के लिए हामी भर दी। शशि सुमित प्रोडक्शंस के साथ पहले भी काम कर चुका हूं और उन्होंने हमेशा अच्छे कैरेक्टर्स के लिए मुझे याद रखा। चेतन बैरिस्टर बाबू में पब्लिक प्रॉसीक्यूटर के किरदार में हैं।
प्रकाश झा की टीम का अहम हिस्सा हैं चेतन
चेतन मध्य प्रदेश के देवास के रहने वाले हैं। इससे पहले वे प्रकाश झा कि राजनीति, अपहरण, गंगाजल, चक्रव्यूह में बेहतरीन किरदारों में नजर आए थे। उन्होंने ‘महाकवि’ सीरियल में महान कवि रामधारी सिंह दिनकर का रोल किया था। उन्होंने बताया कि उनके दो प्रोजेक्ट और आने वाले हैं। राजनीति, चक्रव्यूह की शूटिंग भोपाल में हुई थी।
जेपी को मुझसे अच्छा कोई नहीं कर पाएगा
चेतन ने प्रकाश झा के साथ अपने रिश्तों की भी बात की। वो बताते हैं कि प्रकाश से उनका एक खास रिश्ता है। जब प्रकाश झा, जेपी यानी जयप्रकाश नारायण पर फिल्म बनाने वाले थे तो उन्होंने चेतन को बुलाया। चेतन से प्रकाश ने पूछा कि जेपी के रोल के लिए कोई एक्टर सुझाओ। चेतन ने भी तपाक से कहा- इस रोल को मुझसे अच्छा कोई नहीं कर पाएगा। फिर क्या था, प्रकाश जी ने ये रोल मुझे ही दे दिया।
चेतन ये भी बताते हैं कि प्रकाश जी के साथ काम आसान नहीं होता, लेकिन उनके साथ काम करने का अपना मजा है। वे परफेक्शन को पसंद करते हैं। चेतन अपनी मिट्टी से खासा जुड़ाव रखते हैं। भोपाल में फिर से कोई प्रोजेक्ट करेंगे, इस पर चेतन कहते हैं कि मौका मिलेगा तो यहां शूटिंग जरूर करूंगा। अपने लोग जानने लगे हैं, इससे बड़ी बात क्या हो सकती है।