उज्जैन. 23 अक्टूबर। शनिवार का दिन। उज्जैन में अक्षय कुमार अपनी फिल्म ओ माई गॉड-2 (OMG-2) की शूटिंग के लिए पहुंचे। महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद अक्षय ने OMG-2 के पोस्टर जारी किए। सोशल मीडिया पोस्ट में अक्षय ने लिखा- कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय...। OMG-2 के लिए आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आवश्यकता है। सामाजिक मुद्दे पर चिंतन का यह हमारा ईमानदार और विनम्र प्रयास है। आदियोगी हमें आशीर्वाद दें। अक्षय केवल एक दिन के लिए ही उज्जैन आए हैं।
अक्षय का ट्वीट
‘कर्ता करे न कर सके शिव करे सो होय ..’ ??
Need your blessings and wishes for #OMG2, our honest and humble attempt to reflect on an important social issue. May the eternal energy of Adiyogi bless us through this journey. हर हर महादेव@TripathiiPankaj @yamigautam @AmitBrai pic.twitter.com/VgRZMVzoDy
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 23, 2021
प्रवेश रोकने पर पुजारी नाराज
महाकाल मंदिर में ही OMG-2 की शूटिंग हो रही है। यहां सुबह से ही पुरोहितों और पुजारियों को प्रवेश करने से रोक दिया गया था। बाद में श्रद्धालुओं को भी अंदर जाने नहीं दिया। पुरोहितों ने मंदिर प्रशासन के इस फैसले को गलत बताया। गेट नंबर 4 से जल्दी दर्शन और अन्य नियमित लोगों के आने की व्यवस्था की गई, लेकिन यह गेट थोड़ी-थोड़ी देर में बंद किया गया।
फिल्म का 17 दिन का शेड्यूल
उज्जैन में फिल्म OMG-2 का 17 दिन का शेड्यूल है। महाकाल मंदिर में अक्षय पर कुछ शॉट फिल्माए जाएंगे। महाकाल मंदिर, रामघाट, कालभैरव मंदिर समेत अन्य स्थानों पर कहानी के हिसाब से शूटिंग होगी। महाकालेश्वर मंदिर समेत संतों के अलग-अलग अखाड़े और शहर के विभिन्न जगहों पर फिल्म के लिए लोकेशन तलाशी गयी है। फिल्म की शूटिंग उज्जैन के अलावा इंदौर में भी होगी। उज्जैन और इंदौर में 7 नवंबर तक शूटिंग होगी।
OMG का सीक्वल है OMG-2
OMG-2, 2012 में OMG का सीक्वल है। पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त रहा था। 2012 में आई OMG की कहानी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित थी। इसमें एक व्यक्ति भगवान पर इसलिए केस कर देता है, क्योंकि उसकी दुकान बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हो जाती है। इस बार इसी से कहानी आगे बढ़ेगी।
ब्लैक फिल्म गाड़ी में पहुंचे, पुलिस बोली- कार्रवाई करेंगे
अक्षय ने 23 अक्टूबर को इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड किया। इसके बाद सफेद रंग की ऑडी कार में बैठकर सीधे महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां उनकी कार के कांच पर लगी काली फिल्म ने सभी का ध्यान खींचा। एएसपी अमरेंद्र सिंह ने कहा कि कार के कांच पर काले रंग की फिल्म लगाना प्रतिबंधित है। इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।