MUMBAI:जन्म के बाद भारती-हर्ष ने दिखाई अपने बेटे की पहली झलक, बोली-गोला किस पर गया है मम्मी या फिर पापा पर    

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI:जन्म के बाद भारती-हर्ष ने दिखाई अपने बेटे की पहली झलक, बोली-गोला किस पर गया है मम्मी या फिर पापा पर    

Mumbai. भारती (Bharti Singh)और हर्ष (Harsh) के घर में 3 अप्रैल को एक नन्हे से बच्चे ने जन्म लिया था। जन्म के बाद भारती ने बच्चे की एक भी फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की थी। फैंस उनके बच्चे की झलक पाने के लिए बेताब थे। भारती ने फैंस से सिर्फ बच्चे का नाम रवील किया था। लेकिन अब भारती ने अपने बच्चे की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। फोटो पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे है।




View this post on Instagram

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)



यूट्यूब चैनल पर की बच्चे की मुंह दिखाई



भारती और हर्ष कॉमेडी के साथ-साथ ब्लॉगिंग (blogging) भी करते है। वो अपने  यूट्यूब चैनल पर  कुछ न कुछ फनी या फिर अपनी लाइफ से जुड़ा शेयर करते रहते है। हाल ही में इस कपल ने अपने  यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उनके बेटे की एक झलक (a glimpse of the son) देखने को मिल रही है। भारती और हर्ष अपने बेटे को प्यार से गोला बुलाते है। गोला के असली नाम लक्ष्य लिंबाचिया (Laksh Limbachiyaa) हैं। गोला को देखने के बाद फैंस बेहद खुश है क्योंकि वो कई महीनों से गोला की एक झलक पाने के लिए बेताव थे। हालांकि अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया है। सोशल मीडिया पर गोला की फोटो जमकर वायरल हो रही है। फैंस फोटो पर खूब प्यार लुढ़ा रहे है। 



; title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen>



गोला के साथ एन्जॉय कर रही भारती



पूरे ब्लॉग में भारती और हर्ष अपने बेटे के साथ एन्जॉय करते नजर आ रहे है। कभी भारती उन्हें तैयार कर रही हैं तो कभी हर्ष उनके साथ मस्ती कर रहे है। गोली की इस वीडियो को शेयर करते हुए भारती ने फैंस से पूछा कि ‘बताइए गोला किस पर गया है मम्मी पर या पापा पर।     



वीडियो में दिखाया गोले का कमरा



वीडियो में भारती अपने बेटे गोले की एक झलक तो फैंस को दिखाते ही है। लेकिन वे उसके साथ गोला का रूम भी दिखाते है। वीडियो में वो बता रही है कि कहा पर वो अपने बेटे का डायपर चेंज करती हैं। 




View this post on Instagram

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)



कब हुई थी शादी



भारती की मुलाकात हर्ष(Harsh) से  कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी नाईट बचाओ में हुई थी। हर्ष शोज के लिए स्क्रिप्ट लिखा करते थे। दोनों काफी अच्छे दोस्त थे। बाद में दोनों को प्यार हो गया। इसके बाद उन्होंने 2017 ने एक-दूसरे से शादी कर ली। इस जोड़ी को हर कोई पसंद करती है।  शादी के बाद दोनों मिलकर अपनी कैमिस्ट्री से लोगों को हंसाते हैं।




View this post on Instagram

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)



अप्रैल में दिया बच्चे को जन्म



भारती और हर्ष अप्रैल महीने में पेरेंट्स बने थे। इनके घर में एक बेटे ने जन्म लिया है। बता दें प्रेंग्नेंसी के समय भी भारती ने आराम नहीं किया और काम करती रहीं। बच्चे के जन्म के 12 दिन बाद ही भारती ने काम पर वापसी कर ली थी। 


लक्ष्य लिंबाचिया हर्ष द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज a glimpse of the son Harsh भारती सिंह The Great Indian Laughter reveal face Bharti Singh Bollywood Laksh first time Mumbai Laksh Limbachiyaa
Advertisment