/sootr/media/post_banners/38eeb3acd559ce30147da4cfd8d56968b78ff3d285f4716c193bba8be6d81368.jpeg)
Mumbai.रियलिटी शो बिग बॉस(reality show bigg boss) हर किसी का पंसदीदा शो है। देश समेत विदेश में भी शो को देखा जाता है। हर साल दर्शक शो का इंतजार करते है। दर्शक बिग बॉस 16 का ऑन एयर(bigg boss 16 on air) होने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लेकिन इसी बीच शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरें है कि इस साल बिग बॉस पोस्टपोन(bigg boss postpone) हो सकता है। ये खबरें सुनकर शो के दर्शक नाराज है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। आइए हम आपको बताते है कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है।
पोस्टपोन होगा या नहीं बिग बॉस 16?
बिग बॉस 16 हर साल कलर्स चैनल पर आता है। शो को सलमान खान होस्ट(Salman Khan Host) करते है। इस वक्त कलर्स चैनल पर रोहिट सेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 12 शो चल रहा है। इस शो के खत्म होने के बाद झलक दिखला जा 10 शुरू होगा। ये दोनों शो लंबे समय तक चलेंगे। ऐसे में फैंस कयास लगा रहे है कि इस साल बिग बॉस 16 नवंबर तक पोस्टपोन हो सकता है। हालांकि आप दुखी न हो, इस बात पर बिग बॉस के एक फैन पेज ने शो के पोस्टपोन होने की खबरों को गलत बताया है।
फैन ने लगाया इन खबरों पर विराम
बिग बॉस के फैन क्लब पेज ने इस खबरों को गलत बताते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि बिग बॉस 16 पोस्टपोन नहीं होगा और शो लेट ऑन एयर नहीं होगा। शो हर बार की तरह इस बार भी अपने टाइम पर ही ऑन एयर होगा।
कब होगा शो ऑन एयर
सूत्रों के मुताबिक बिग बॉस 16 अगस्त में ऑन एयर होगा। शो को दर्शक कलर्स चैनल या फिर Voot app पर देख सकेंगे।
शो में इन कलाकारों की होगी एंट्री
सूत्रों के मुताबिक बिग बॉस 16 अर्जुन बिजलानी(Arjun Bijlani),शिवांगी जोशी,दिव्यांका त्रिपाठी(
Divyanka Tripathi), सनाया ईरानी, टीना दत्ता(Tina Dutta) समेत कई अन्य कलाकार नजर आएंगे। हालांकि शो में कौन-कौन सेलेब्स नजर आएंगे,ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।