‘K’ नाम वाली फिल्में ही बनाईं, पारिवारिक सरनेम छोड़कर पिता का नाम लिखा, बेटे को लॉन्च किया

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
‘K’ नाम वाली फिल्में ही बनाईं, पारिवारिक सरनेम छोड़कर पिता का नाम लिखा, बेटे को लॉन्च किया

MUMBAI.बॉलीवुड के पॉपुलर प्रोड्यूसर,डायरेक्टर और एक्टर राकेश रोशन आज यानी 7 सितंबर को अपना 73वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इन इस खास दिन पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक शुभकामनाएं दे रहे है। राकेश ने 70 से लेकर 80 के दशक की एक से बढ़कर एक फिल्मों में एक्टिंग की है। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है। 




View this post on Instagram

A post shared by Rakesh Roshan (@rakesh_roshan9)



बतौर एक्टर-डायरेक्टर राकेश की फिल्में



राकेश ने एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'घर घर की कहानी' से की थी। ये फिल्म 1970 में सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी। लेकिन रोकेश बतौर एक्टर कुछ खास कमाल कर अपनी पहचान नहीं बना सकें। इसलिए उन्होंने फिल्म आप के दीवाने प्रोड्यूस की। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को अपनी तरफ खिंचने में पूरी तरह नाकाम रही। लेकिन उनकी फिल्म कामचोर ने धमाल मचा दिया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में डायरेक्ट की जो सुपरहिट साबित हुई। इसमें किशन कन्हैया,करण-अर्जुन,खून भरी मांग,काला बाजार,किशन कन्हैया,खेल,किंग अंकल,करण अर्जुन,कोयला,कहो ना प्यार है,कारोबार,कोई मिल गया,कृष,कृष 3 समेत कई अन्य फिल्में शामिल है। 



रोशन



कहो ना प्यार है'से किया बेटे ऋतिक को लॉन्च



राकेश ने फिल्म'कहो ना प्यार है' से अपने बेटे ऋतिक को लॉन्च किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी। खबरें है कि राकेश जल्द ही कृष 4 लेके आने वाले है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में राकेश और ऋतिक दोनों नजर आएंगे। 



रोशन



कैंसर के दौरान फैमिली ने किया सपोर्ट



2018 में राकेश को जीभ का कैंसर हो गया था। कैंसर की जानकारी फैमिली को मिलने के बाद उन्होंने रोशन को काफी सपोर्ट किया। परिवार के साथ के बाद राकेश ने कैंसर पर जीत हासिल कर ली।




View this post on Instagram

A post shared by Rakesh Roshan (@rakesh_roshan9)


rakesh roshan राकेश रोशन Rakesh Roshan birthday राकेश रोशन का जन्मदिन