MUMBAI: एक्टर माधवन के बेटे ने फिर बढ़ाया देश का मान, स्वीमिंग में बनाया एक और नेशनल रिकॉर्ड 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI: एक्टर माधवन के बेटे ने फिर बढ़ाया देश का मान, स्वीमिंग में बनाया एक और नेशनल रिकॉर्ड 

Mumbai. फिल्म इंडस्ट्री (film industry) में ज्यादातर सेलेब्स के बच्चे एक्टिंग में ही अपना करियर बनाना चाहते है। अपने माता-पिता को एक्टिंग करता देख, वो भी अपना मन बना लेते है कि बड़े होकर हम भी एक्टर-एक्ट्रेस (actor-actress) बनेंगे। लेकिन बॉलीवुड एक्टर आर माधवन (R Madhavan) के बेटे ने अपना करियर एक्टिंग में नहीं बल्कि स्वीमिंग (swimming) में बनाना चाहते है। आर माधवन का बेटा वेदांत स्वीमिंग में अपने माता-पिता के साथ देश का भी नाम रोशन कर रहा है। वेदांत ने स्वीमिंग में नेशनल रिकॉर्ड (national record) जीता है। 




— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) July 17, 2022



स्वीमिंग में जीता नेशनल रिकॉर्ड



वेदांत ने नेशनल जूनियर रिकॉर्ड (c) 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में जीत हासिल की है। उन्होंने गोल्ड मेडल (R Madhavan Son Won Gold Medal) अपने नाम किया है। उनकी इस उपलब्धि पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक शुभकामनाएं दे रहे है। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब वेदांत ने अपने नाम कोई रिकॉर्ड किया हो। इससे पहले भी वो स्वीमिंग में कई रिकॉर्ड दर्ज कर चुके है। 



फैंस ने की वेदांत की जमकर तारीफ 



आर माधवन ने अपने ट्विटर अकाउंट (twitter account)पर अपने बेटे वेदांत का एक वीडियो शेयर किया है। कैप्शन (Caption) में लिखा- कभी ना मत कहिए। फ्रीस्टाइल नेशनल जूनियर (Freestyle National Junior) रिकॉर्ड तोड़ा। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कितनी तेजी से एक्टर के बेटे वेदांत तैराकी को पूरा कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद लोग  जमकर वेदांत की तारीफ कर रहे हैं। इसके साथ वो उन्हें खूब बधाई भी दे रहे हैं। 



फैंस ने दी मुबारकबाद



माधवन का ये पोस्ट सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल हो रहा है। हर कोई वेदांत की जमकर तारीफ कर रहा है। फैंस ट्वीट के कमेंट सेक्शन में उन्हें दिल खोलकर बधाई दे रहे है। 


Freestyle National Junior twitter account film industry ट्विटर अकाउंट R Madhavan Son Won Gold Medal Swimming Vedanta वेदांत national record आर माधवन फिल्म इंडस्ट्री नेशनल रिकॉर्ड Mumbai R Madhavan फ्रीस्टाइल नेशनल जूनियर गोल्ड मेडल Sports स्वीमिंग