सिर्फ खिलाड़ी रहने दो: सिर्फ गेम पर फोकस करूंगा- फिल्मों के ऑफर पर नीरज चोपड़ा

author-image
एडिट
New Update
सिर्फ खिलाड़ी रहने दो: सिर्फ गेम पर फोकस करूंगा- फिल्मों के ऑफर पर नीरज चोपड़ा

ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज फिल्मी दुनिया में काफी चर्चा में हैं। हाल ही में मधुर भंडारकर ने नीरज चौपड़ा से मुलाकात की। मधुर ने नीरज से कहा कि वे सुपरस्टार बन चुके हैं और गुड लुकिंग भी हैं। फिल्मों पर नीरज की राय जानने के लिए उन्होंने पूछा कि क्या वे एक्टिंग में इन्ट्रस्टेड हैं? इस पर नीरज ने जवाब दिया कि वे अभी गेम पर फोकस करना चाहते हैं।

रिटायरमेंट के बाद सोचेंगे नीरज

 साथ ही नीरज ने कहा कि जब खेलना छोड़ देंगे तब फिल्मों के बारे में सोचेंगे। तब उनके पास नई कहानी भी होगी। नीरज का मानना है कि किसी भी सक्रिय खिलाड़ी की बायॉपिक नहीं बननी चाहिए और वह इस बारे में अपने रिटायरमेंट के बाद ही सोचेंगे। 

किसी फिल्म को लेकर नहीं किया डिस्कस 

मधुर ने एक इंटरव्यू में बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वे दिल्ली में थे और वे नीरज से मुलाकात करना चाहते थे। उनहोंने कहा- 'मैंने टोक्यो ओलंपिक को काफी करीब से फॉलो किया है। मैं उस शहर में था जहां ये चैम्पियन्स रहते हैं। इसलिए मैं चाहता था कि उनसे मिलूं और मिलकर उन्हें उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दूं, जिन्होंने देश का गौरव बढ़ाया है। मैंने उनसे किसी फिल्म को लेकर डिस्कस नहीं किया।' इससे पहले अक्षय कुमार भी नीरज को उनकी बायोपिक में काम करने के लिए कमेंट कर चुके हैं। 

Neeraj Chopra Olympic टोक्यो ओलंपिक Madhur bhandarkar movie offer मुलाकात की रिटायरमेंट के बाद ही सोचेंगे मधुर ने नीरज से कहा