संजय गुप्ता, INDORE. टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर केस में मुख्य आरोपी राहुल नवलानी शाम को गिरफ्तार हो गया है। पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बुधवार (19 अक्टूबर) को मीडिया से कहा कि मुख्य आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि उसकी पत्नी दिशा की लोकेशन की अभी जांच चल रही है, वह सामने नहीं आई है। तेजाजीनगर थाने राहुल को ले जाया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है औऱ उसके मोबाइल की बी जांच की जा रही है।
विदेश भागने का अंदेशा था
पुलिस आयुक्त ने कहा कि वह वैशाली का पड़ोसी था, उसे घटना की जानकारी लग गई थी इसलिए वह रात में ही घर से भाग गया था। मामले की संवेदनशीलता देखते हुए तीम टीमें गठित की थी और अलग-अलग राज्य, लोकेशन पर राहुल को ढूंढने के लिए टीम लगी थी। लुकआउट सकुर्लर जारी हो गया था, इनाम भी घोषित था, ऐसे में उसका कहीं भागना संभव नहीं था। आखिरकार तीन दिन की मेहनत के बाद पुलिस टीम को शाम को सफलता मिल गई। अब पुलिस पूरी जानकारी जुटा रही है। आंशका थी कि वह विदेश भाग सकता है, इसलिए सभी एयरपोर्ट पर अलर्ट कर दिया था। फरारी के समय वह कहां पर रहा, इस पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि अभी अधिक जानकारी नहीं है, अब पुलिस पूछताछ में सारी बातें सामने आएगी, उसकी पत्नी दिशा की भी जानकारी, लोकेशन की जांच हो रही है।
सीएम ने जताई थी सुबह सख्ती
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार सुबह ही कानून व्यवस्था को लेकर आपात बैठक ली थी और इसमें वैशाली ठक्कर पर विशेष तौर पर पुलिस आयुक्त मिश्रा से चर्चा कर सख्त कार्रवाई की बात कही थी। इसके बाद तीन दिन से नहीं मिल रहा आरोपी शाम होते-होते पुलिस की गिरफ्त में आ गया था।
भाई बोला फांसी की सजा होना चाहिए
वैशाली के भाई नीरज ने द सूत्र से चर्चा में कहा कि खुशी है कि पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीएम ने भी इस मामले में काफी मदद की और संवेदनशीलता दिखाई। दोपहर में पुलिस आयुक्त मिश्रा ने परिवार से बात भी की थी, हमारी मांग है कि इसमें राहुल को फांसी होना चाहिए और इसके लिए आत्महत्या के लिए उकसाने वाली धारा की जगह हत्या का धारा 302 लगना चाहिए।
उधर शाम को निकाला कैंडल मार्च
वहीं लोगों ने टीवी एक्ट्रेस की याद में परिजन, दोस्तों के साथ मिलकर कैंडल मार्च निकाला और कैंडल जलाकर श्रृदंदाजलि अर्पित की। इस दौरान सैंकडों लोग मौजूद थे।