मलाइका-अरबाज बेटे संग एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, सोशल मीडिया पर हैप्पी फैमिली का वीडियो वायरल

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update

मलाइका-अरबाज बेटे संग एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, सोशल मीडिया पर हैप्पी फैमिली का वीडियो वायरल

MUMBAI.मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और उनके एक्स हसबैंड अरबाज खान (Arbaaz Khan) को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दरअसल दोनों अपने बेटे अरहान को छोड़ने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे। अरहान,मलाइका और अरबाज (Arbaaz)को एयरपोर्ट (Airport)पर साथ में देखने फैंस काफी खुश है। लोग कमेंट कर मलाइका और अरबाज को सेंसिबल पेरेंट्स कह रहे है।



मलाइका-अरबाज ऑफिशियल तौर पर नहीं हैं साथ 



मलाइका और अरबाज ने 2017 में एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था। दोनों ने डिवोर्स ले लिया था। इसके बाद मलाइका अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ रिलेशन में आ गई थी। मलाइका और अरबाज भले ही अलग हो गए हो। लेकिन जब बात उनके बेटे पर आती है तो दोनों हमेशा साथ में होते है। इस बार भी दोनों बेटे अरहान के लिए एयरपोर्ट पर साथ दिखे। 




View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)



हैप्पी फैमिली का वीडियो वायरल



अरहान,मलाइका और अरबाज के साथ का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में तीनों एयरपोर्ट पर बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान अरहान अपने पेरेंट्स से गले लगते हुए भी दिखाई दिए। पहले अरहान अपनी मां मलाइका को हग करते दिखे। इसके बाद वे अपने पापा अरबाज खान को हग करते नजर आए। इसके साथ अरहान अपने डॉग के साथ फन भी करते हैं। वीडियो में अरहान ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे है। जबकि मलाइका ब्लू शर्ट की ड्रेस पहनी है।



हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका में हैं अरहान 



अरहान अमेरिका में पढ़ रहे हैं। मलाइका और अरबाज अलग होने के बाद भी अपने बेटे के लिए अक्सर एक साथ दिखते हैं। मलाइका अरहान से मिलने के लिए अमेरिका भी जाती रहती हैं। मलाइका और अरबाज अपने बेटे से बहुत प्यार करते है। अलग-अलग रहने के बाद भी दोनों अपने बेटे के लिए हमेशा तैयार रहते है। 



मलाइका अर्जुन को कर रही हैं डेट




इन दिनों मलाइका अर्जुन के साथ रिलेशन में है। एक इंटरव्यू में मलाइका ने बताया था कि खुद से कम उम्र के लड़के को डेट करने से लोग उन्हें तरह-तरह के कमेंट करते है। कुछ लोग उन्हें ‘डेस्पेरेट’,‘मौकापरस्त’ तो कुछ ‘बुड्ढी’कहते है। लोग ट्रोल भी करते है, इसके बावजूद भी वे अपना सिर ऊंचा रखती है।  




 


Malaika Arora with eX Husband Arbaaz Khan spotted at airport Malaika eX Husband Arbaaz was seen with son Happy Family video viral Arhaan went to America Arhaan went to America for higher education Arhaan hugging his parents मलाइका अरोड़ा  एक्स हसबैंड अरबाज खान के साथ एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट मलाइका  एक्स हसबैंड अरबाज और बेटे के साथ आई नजर हैप्पी फैमिली का वीडियो वायरल हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका गए अरहान माता-पिता को हग करते नजर आए अरहान