MUMBAI: मल्लिका शेरावत बोलीं- फिल्म इंडस्ट्री को सो कॉल्ड पॉवरफुल मर्द चला रहे, वो रात को 12 बजे बुलाते थे, मैं मना कर देती थी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
MUMBAI: मल्लिका शेरावत बोलीं- फिल्म इंडस्ट्री को सो कॉल्ड पॉवरफुल मर्द चला रहे, वो रात को 12 बजे बुलाते थे, मैं मना कर देती थी

MUMBAI. फिल्म मर्डर और वेलकम फेम मल्लिका शेरावत ने एक मीडिया हाउस को बातचीत में बताया कि आखिर क्यों उनका करियर इंडस्ट्री में ऊंचाई नहीं छू पाया। मल्लिका ने पिछले साल वेबसीरीज नकाब से एक्टिंग में कमबैक किया था। अब उनकी रजत कपूर के साथ फिल्म आरके/आरके (RK/RKAY) आ रही है। फिल्म आरके/आरके आज यानी 22 जुलाई को रिलीज हो रही है।



फिल्म का टाइटल पढ़कर आपके मन में सवाल जरूर आया होगा कि ये आरके/आरके क्या है ? क्या फिल्म में कोई डबल रोल होगा ? इस पर मल्लिका ने कहा कि ये तो डायरेक्टर से ही पूछना पड़ेगा। जब मुझे ये फिल्म ऑफर हुई थी तो मेरा भी रजत से यही सवाल था कि ये टाइटल क्या है ? डबल रोल वाला सस्पेंस तो फिल्म देखकर ही खुलेगा। 




View this post on Instagram

A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat)



गुलाबो का चैलेंजिंग पार्ट



मल्लिका इस फिल्म में गुलाबो का किरदार निभाएंगी। मल्लिका बताती हैं कि गुलाबो पचास के दशक में जो एक्ट्रेसेज होती थीं, उन पर बेस्ड है। तब की एक्ट्रेसेज में बहुत ठहराव होता था। उनकी हर अदा में फेमिनिटी होती थी। इस रोल प्ले करना मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था। वहीदा जी की 'प्यासा', 'कागज के फूल' जैसी फिल्म देखीं। मीना कुमारी की फिल्म पाकीजा भी देखी। वो सब बड़ी पोएटिक फिल्म थीं। मल्लिका कहती हैं कि करेंट टाइम में इन सभी चीजों को हम भूल चुके हैं। मैं इन्हीं सारी वही चीजें डायलॉग्स में लेकर आई हूं। 



OTT एक्ट्रेसेस के लिए गोल्डन पीरियड



मल्लिका ने बताया कि मेरे ग्लैमरस इमेज के कारण सीरियस फिल्ममेकर नहीं आ सके। मेरी ग्लैमरस इमेज मेरी पर्सनालिटी पर भारी रही। बेशक अब गुलाबो और OTT वाले ऑफर्स से हो रही है। उस दौर में एक्ट्रेसेस के अच्छे रोल भी नहीं लिखे जाते थे। 'मर्डर' सिर्फ हॉट फिल्म थी, यह कहना गलत होगा। क्योंकि मर्डर के बाद कई हॉट फिल्में आईं जो नहीं चलीं। ऐसा भी हुआ  कि कई हॉट एक्ट्रेसेज आईं, जो अपनी एक फिवरिश फिल्म के बाद आगे चल नहीं पाईं। फिल्म मर्डर के बाद स्ट्रॉन्ग फीमेल रोल की कमी तो रही है। मल्लिका कहती हैं कि अब OTT से एक्ट्रेसेज का गोल्डन पीरियड आया है।



फिल्म मर्डर- 2 में मजबूती नहीं 



जब मल्लिका से पूछा गया कि'मर्डर' एक मजबूत फ्रेंचाइजी थी तो 'मर्डर-2' और 3 क्यों नहीं की? भट्ट साहब या अनुराग बसु के साथ आप रेगुलर टच में भी थीं? तो मल्लिका ने कहा कि मैं महेश भट्ट और अनुराग बसु के साथ रेगुलर टच में थीं। लेकिन जब मुझे 'मर्डर-2' की कहानी सुनाई गई तो मुझे उसमें मजबूती नजर नहीं आई। फिल्म मर्डर के बाद अगर मुझे कुछ बेटर चीज करनी थी तो वो सब 'मर्डर' से बेटर होनी चाहिए थीं। साथ ही वे कहती हैं कि मेरे करियर में भट्ट साहब का बहुत योगदान रहा है। वो जब कुछ अच्छा ऑफर करेंगे तो मैं बेशक करूंगी।



बॉलीवुड सो कॉल्ड मर्द चला रहे हैं 



मल्लिका ने बताया कि बॉलीवुड बड़ी पेट्रियारकल जगह है। बड़े पॉवरफुल सो कॉल्ड मर्दों के जरिए चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि वे लोग रात को 12 बजे कॉल करके मिलने बुलाते थे। मैं ठहरी हरियाणा की जाट लड़की। मैं मना कर देती थी। रात को ही ऐसा क्या डिसकस करना है। तो ऐसे लोगों की चीजें मुझ पर नहीं चलीं। 



मल्लिका के दरवाजे पर हीरो का जोर नहीं चला



मल्लिका- मैं एक और बात बताती हूं। मैं दुबई में एक मल्टी स्टार कास्ट फिल्म कर रही थी। वो एक हिट फिल्म है, लोगों को काफी पसंद भी है। उस फिल्म का हीरो रोज रात मेरे दरवाजे को ठक-ठक (नॉक) करता था। कभी-कभी तो इतनी जोर से ठक-ठक करता था कि दरवाजा ही टूट जाए। मैंने कभी दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद उस हीरो ने फिर कभी मेरे साथ दोबारा काम नहीं किया।

 


Film ओटीटी एक्ट्रेस OTT आरके/आरके बॉलीवुड करियर एक्टर मल्लिका शेरावत Bollywood RK/RKAY Actress actor carrier Mallika Sherawat फिल्म